राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर : नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी, देखें लिस्ट - रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्तियां

अजमेर जिले के नगरीय निकायों के होने वाले आम चुनाव 2020-21 की तैयारियां जिला निर्वाचन विभाग ने शुरू कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जिले की समस्त निकाय क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए है.

urban body elections Ajmer, Ajmer urban body elections, नगरीय निकाय चुनाव,
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए गए रिटर्निंग अधिकारी

By

Published : Dec 17, 2020, 10:09 PM IST

अजमेर.जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि नगर निगम अजमेर के आम चुनाव 2020-21 के लिए नगर निगम वार्ड संख्या एक से 10 के लिए रिटर्निंग अधिकारी सहायक कलक्टर उपेन्द्र कुमार शर्मा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार राजस्व मण्डल अजमेर भीमसिंह लखावत, वार्ड संख्या 11 से 20 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद राकेश कुमार गुप्ता एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी एएसओ आदित्या को नियुक्त किया गया है.

वहीं वार्ड संख्या 21 से 30 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी अजमेर अवधेश मीणा एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अजमेर प्रीति चौहान को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 41 से 50 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी अराई प्रियंका बड़ गुर्जर और सहायक रिटर्निंग अधिकारी एएसओ मनीषा बैरवाल को और वार्ड संख्या 51 से 60 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी पुष्कर दिलीप सिंह और सहायक रिटर्निंग अधिकारी एएसओ रामकुमार टाड़ा को नियुक्त किया गया है.

वार्ड संख्या 61 से 70 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपायुक्त (दक्षिण) अजमेर विकास प्राधिकरण अशोक कुमार चौधरी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार अजमेर विकास प्राधिकरण कालूराम कुम्हार तथा वार्ड संख्या 71 से 80 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी पीसांगन समदर सिंह भाटी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी उप पंजीयक (प्रथम) सांवर लाल को नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार नगर परिषद किशनगढ वार्ड संख्या एक से 30 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी किशनगढ राजेन्द्र सिंह एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार किशनगढ़ मोहन सिंह राजावत और वार्ड संख्या 31 से 60 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी रूपनगढ़ भंवर लाल जनागल एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार रूपनगढ़़ विजयपाल को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:Exclusive : किसानों के माकूल हैं नए कानून...कुछ लोग केवल राजनीति चमकाने में लगे हैं : केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री

नगर पालिका केकडी वार्ड संख्या एक से 40 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी केकड़ी सुरेन्द्र सिंह पुरोहित एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार केकडी राहुल पारीक, तहसीलदार सावर शिवन्या गुप्ता, नायब तहसीलदार केकड़ी भीवराज परिहार होंगे. बिजयनगर के लिए वार्ड संख्या एक से 35 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी मसूदा मोहनलाल खटनावलिया एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी तहसीलदार बिजयनगर रामेश्वरराम छाबा और नायब तहसीलदार मसूदा धर्मराज राठोडिया नियुक्त होंगे. नगर पालिका सरवाड़ वार्ड संख्या एक से 25 के लिए रिटर्निंग अधिकारी उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ तारामति वैष्णव और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार सरवाड़ गोपाल जांगीड और नायब तहसीलदार टांटोटी रामकल्याण मीणा को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details