अजमेर: जुलाई का महीना भी खत्म होने वाला है सावन का महीना भी आ चुका है. ऐसे में भीषण गर्मी व उमस से लोग परेशान हो रहे थे. पसीने से तरबतर होते हुए नजर आ रहे थे.तो वहीं अजमेर में जहां ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में और मंदिरों में बारिश को लेकर यज्ञ जारी थे. लेकिन रोज काले बादलों को देख कर यही लगता था कि अब बारिश होने वाली नहीं है. लेकिन शुक्रवार देर रात को बारिश का दौर अजमेर में भी शुरू हो चुका है.
अजमेर में देर रात से बारिश का दौर जारी,मौसम हुआ सुहाना
जुलाई का महीना और उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे थे.सावन की शुरुआत भीषण गर्मी से शुरू हुई तो लोगों को इन्तजार था कि बारिश आये और हरियाली लाये.शुक्रवार देर रात को बारिश का दौर अजमेर में भी शुरू हो गया और गर्मी से निजात मिल गई.
अजमेर में देर रात से बारिश का दौर जारी,मौसम हुआ सुहाना
जहां रात भर से सुबह तक बारिश की बूंद और बौछारें गिरती हुई नजर आ रही है.तो वहीं शनिवार सुबह से ही हो रही झमाझम बारिश को देख कर लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं और घर से बाहर निकल कर सुहाना मौसम का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं. वही माहौल भी खुशनुमा हो चुका है बारिश के चलते मौसम में ठंडक बरकरार है जिसके चलते लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली है.