अजमेर पहुंचे राहुल गांधी ने सेवादल के कार्यकर्ताओं से मांगी माफी...कहा- अब मिलेगा पूरा सम्मान - Narendra Modi
अजमेर. आगामी लोकसभा चुनाव कुछ ही महीनों में देश में होंगे. इसके लिए कांग्रेस ने अपने मजबूत स्तंभ सेवादल को फिर से खड़ा करने की तैयारी कर ली है. यही वजह है कि कांग्रेस सेवादल का छठा अधिवेशन राजस्थान के अजमेर जिले में हुआ और उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने शिरकत की. राहुल गांधी ने सेवादल से माफी भी मांगी.
राहुल गांधी ने अपने अट्ठारह मिनट के भाषण में 5 मिनट मोदी और आरएसएस पर हमले बोले. वहीं शेष मिनटों में उन्होंने सेवा दल और उसकी विचारधारा पर अपना संबोधन दिया. राहुल ने पीएम नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे मेरे मेरे परिवार और कांग्रेस के लिए अर्नगल बोलते हैं. उनके दिल में नफरत है. मैंने उनकी नफरत को गले लग कर प्यार से दबाया. आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस समाज में वैमनस्य फैलाने और माहौल भड़काने का काम करती है वहीं कांग्रेस प्यार और अमन चैन भाईचारे की बात करती है. यही फर्क उनमें और कांग्रेस में है.