राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के पास मुद्दों का अकाल...इसलिए आमजन को भटकाने का कर रही है काम : प्रकाश जावड़ेकर - प्रकाश जावड़ेकर

ब्यावर में प्रकाश जावेड़कर ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली और क्षेत्र में भाजपा के चुनाव रणनीति की जानकारी ली. इस दौरान जावड़ेकर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

जावड़ेकर ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Apr 20, 2019, 3:50 AM IST

अजमेर. ब्यावर में केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रभारी प्रकाश जावेड़कर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास मुद्दों का अकाल है. वे केवल आमजन को भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अभी से कांग्रेस खेमे में निराशा का भाव है.

इस दौरान जावड़ेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अशोक गहलोत कह रहे है कि अगर मोदी फिर से प्रधानमंत्री बने तो आगामी समय में चुनाव नहीं होंगे. जबकि मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने. और अब 2019 में फिर से चुनाव हो रहे हैं. जावेड़कर ने कांग्रेस को जनता विरोधी पार्टी बताया. अब तक दो चरणों के संपन्न चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह भाजपा के लिए शुभ संकेत है.

कांग्रेस के पास मुद्दों का अकाल, इसलिए आमजन को भटकाने का कर रही है काम : प्रकाश जावड़ेकर

जावेड़कर ने ब्यावर में राजसमंद संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों की बैठक ली और क्षेत्र में भाजपा के चुनाव रणनीति की जानकारी ली. इस दौरान जावडेकर ने मौजूद कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनावों के दौरान एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में अधिक से अधिक प्रचार करते हुए उनके पक्ष में मतदान करवाने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details