राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सियासी खींचतान में उलझा पुष्कर छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन - NSUI

अजमेर के पुष्कर में स्थित राजकीय कॉलेज में शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन होना है. जिसे लेकर अब सियासी पारा गर्म हो गया है. एक तरफ एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह तंवर ने उद्घाटन की जानकारी दी और दूसरी तरफ एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम का विरोध किया है.

Student union president, अजमेर की खबर
पुष्कर छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज

By

Published : Jan 11, 2020, 2:13 PM IST

पुष्कर (अजमेर). जिले में पुष्कर के राजकीय कॉलेज में शनिवार को होने वाले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. उद्घाटन को लेकर एक ओर जहां एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह तंवर की ओर से लेटर जारी करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया की ओर से शनिवार की दोपहर12:30 बजे उद्घाटन की जानकारी दी गई है.

पुष्कर छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर सियासत तेज

वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम काविरोध किया है. एनएसयूआई पदाधिकारियों ने इसे गैरकानूनी और बिना सहमति का करार दिया है. कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक दवाब में नजर आ रहा है. कॉलेज की ओर से पहले उद्घाटन के लिये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को निमंत्रण देना सामने आया है. वहीं अब दवाब में इसे स्थगित करने की बात कही जा रही है.

वहीं छात्रसंघ अध्यक्ष और कॉलेज प्राचार्य का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कॉलेज प्राचार्य संध्या रैना, पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर के पति इंसाफ अली के फोन का हवाला देकर कार्यक्रम स्थगित करने का दबाव बनाते सुना जा रहा है.

पढ़ें- अजमेर: मैरिज सर्टिफिकेट की गलती सुधरी, रूस की स्वेतलाना ने जताया आभार, साल 2018 में भारतीय युवक से किया प्रेम विवाह

अब एक तरफ एबीवीपी शनिवार को किसी भी हाल में छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन करना चाह रही है तो वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के पदाधिकारी इसे रोकना चाह रहे हैं. उधर उद्घाटन को लेकर छिड़ी जंग के बीच प्रशासन भी सतर्क हो गया है. अब देखना यह होगा, कि सियासी घमासान के बीच शनिवार को छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन हो पाता है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details