पुष्कर (अजमेर). जिले में पुष्कर के राजकीय कॉलेज में शनिवार को होने वाले छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. उद्घाटन को लेकर एक ओर जहां एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष रुद्रप्रताप सिंह तंवर की ओर से लेटर जारी करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया की ओर से शनिवार की दोपहर12:30 बजे उद्घाटन की जानकारी दी गई है.
वहीं दूसरी ओर एनएसयूआई के उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम काविरोध किया है. एनएसयूआई पदाधिकारियों ने इसे गैरकानूनी और बिना सहमति का करार दिया है. कार्यक्रम को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से राजनीतिक दवाब में नजर आ रहा है. कॉलेज की ओर से पहले उद्घाटन के लिये भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया को निमंत्रण देना सामने आया है. वहीं अब दवाब में इसे स्थगित करने की बात कही जा रही है.