अजमेर.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पुष्कर आएंगे. यहां मोदी तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा अर्चना कर जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद मोदी अजमेर में कायड़ विश्राम स्थली में पंहुचकर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने दी.
प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की यह पहली पुष्कर की यात्रा है. इससे पहले पीएम मोदी 25 नवम्बर, 2000 को पुष्कर आए थे, तब वह बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव थे. मोदी की यात्रा को लेकर पुष्कर और अजमेरवासियों में उत्साह का माहौल है. वहीं प्रशासन भी मोदी की पुष्कर यात्रा को लेकर अलर्ट हो गया है. सावित्री माता मंदिर के समीप ही अस्थाई रूप से हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. प्रशासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का पुष्कर हेलीपैड का जायजा लिया.
पढ़ेंःअजमेर में पीएम मोदी की आगामी जनसभा से पूर्व भाजपा ने किया भूमि पूजन, अध्यक्ष ने कही ये बातें
बातचीत में विधायक सुरेश सिंह रावत ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुष्कर में जनसभा है. स्थानीय भाजपाइयों और तीर्थ पुरोहितों ने मिलकर पीएमओ से आग्रह किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीर्थ गुरु पुष्कर की धरा पर जरूर आएं. यहां तीर्थराज पुष्कर के पवित्र सरोवर की पूजा-अर्चना और जगतपिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन वह करें. पीएमओ ने आग्रह पर हरी झंडी दी है. हालांकि अधिकृत रूप से पीएम नरेंद्र मोदी का पीएम ओर से कार्यक्रम नहीं आया है. पीएम नरेंद्र मोदी के पुष्कर आगमन को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मोदी के जगतपिता ब्रह्मा की नगरी में आने से पुष्कर के विकास को लेकर कई तरह की सौगातें मिल सकती है. इसको लेकर अभी से ही लोगों में चर्चाएं शुरू हो चुकी है.