राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नहीं थम रही ऑनलाइन ठगी की वारदातें, चुटकियों में 80 हजार हुए खाते से साफ - राजस्थान

शहर में बढ़ती चोरी और ठगी की वारदात होना अब आम हो चुका है. नेट बैंकिंग से होने वाले ठगी की वारदातों पर पुलिस लगाम नहीं लगा पा रही है.

ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक

By

Published : May 14, 2019, 11:16 PM IST

अजमेर. शहर में दिनों-दिन बढ़ रही वारदातों के लोग शिकार हो रहे हैं. बिना पिन कोड के ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग धड़ल्ले से वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ऑनलाइन ठगी का शिकार युवक


क्षेत्रनिवासी रोहित के खाते से 20 -20 हजार की किश्त का ट्रांजैक्शन उसके खाते से हुआ. लेकिन अभी तक रोहित को यह पता नहीं लग पाया कि कहां और कौनसी ब्रांच से उनके खाते से पैसे निकाले गए हैं. ठगी के शिकार हुए रोहित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 अप्रैल को उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई थी.

उन्होंने बताया कि 12 मई तक पुलिस ने उनकी शिकायत को दर्ज नहीं किया. वह थानों पर दर से दर भटकते रहे, लेकिन आखिरकार उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक संजीव नर्जरी के पास अपनी गुहार लगाई. जिसके बाद उनकी शिकायत पर रामगंज थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि खाताधारक होने के बाद भी वह अपने खाते से एटीएम के जरिए एक दिन में 40 हजार ही निकाल सकते हैं. लेकिन एक साथ 80 हजार एक ही दिन में उनके खाते से साफ हो गए. इस पर बैंक मैनेजर ने कहा कि यह नेट बैंकिंग का कमाल है और ठगी करने वाला आपके खाते से कितने भी पैसे निकाल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details