अजमेर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि जीत की चाबी इस बार युवाओं के हाथ में है. सरकार को युवाओं की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए. यादव ने गुरुवार को अजमेर आरपीएससी पहुंच कर सचिव से मुलाकात कर विभिन्न भर्तियों को पूरा होने में आ रही अड़चनों को दूर करने की मांग रखी.
बातचीत के दौरान उपेन यादव ने कहा कि द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में ग्रुप ए और बी का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक हुआ था. इन दोनों पेपर को आरपीएससी दोबारा करवा रहा है, लेकिन ग्रुप सी और डी में सम्मिलित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी नहीं हो रहा है. आयोग की ओर से परिणाम शीघ्र जारी करने की मांग की गई है. इसके अलावा स्कूल व्याख्याता भर्ती के फाइनल परिणाम, पीटीआई भर्ती एवं सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के परिणाम को जल्द जारी करने की मांग की गई है.
उपेन यादव ने बताया कि आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने आश्वासन दिया है कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का परिणाम आने वाले सप्ताह में जारी होगा, जबकि स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा के परिणाम अगले माह के प्रथम सप्ताह में जारी होंगे. पीटीआई और लाइब्रेरियन की विज्ञप्ति भी अगले माह तक जारी हो जाएगी. बातचीत में उपेन यादव ने कहा कि आरपीएससी में जिस तरह के पिछले दिनों हालात बने और आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को पेपर लीक मामले में पकड़ा गया, इससे युवाओं में आयोग के प्रति अविश्वास उत्पन्न हुआ था. आयोग सचिव पद पर हाल में रामनिवास मेहता को लगाया गया है, यह पूर्व में डीओपी में थे. उम्मीद है कि मेहता के कामकाज संभालने से आयोग के कामकाज में गति आएगी और आयोग की छवि सुधरेगी. साथ ही समय पर भर्ती परीक्षा होगी और परिणाम जारी होंगे.