राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: मारपीट में वृद्धा की मौत मामले में एक पक्ष ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

अजमेर के धौलपुरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक वृद्धा की मौत हो गई थी. जिसके बाद 8 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसको लेकर एक पक्ष के कुछ लोग अजमेर एसपी से मुलाकात करने पहुंचे और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

fight in Ajmer, अजमेर न्यूज

By

Published : Nov 12, 2019, 10:41 PM IST

अजमेर. भूमि विवाद के चलते अजमेर के नजदीकी धौलपुरिया गांव में वृद्धा की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार की शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मुकदमे के खिलाफ मंगलवार को धौलपुरिया गांव का एक पक्ष अजमेर एसपी से मुलाकात करने पहुंचा और निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की.

मारपीट में वृद्धा की मौत मामले में एक पक्ष ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

साथ ही एसपी से निर्दोष को छोड़ने की भी मांग की है. धौलपुरिया गांव में जमीनी संघर्ष के दौरान भागचंद, रामनारायण, करतार, ओमप्रकाश सहित अन्य लोगों ने लाठी व धारदार हथियारों से श्याम सिंह व उनके परिवार पर हमला कर दिया. इस दौरान मारपीट में श्याम सिंह की मां प्रताप कंवर को गंभीर चोट आई. जबकि मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- बाड़मेर पहुंचे हनुमान बेनीवाल, कहा- पंचायत चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर देंगे

इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों का एक पक्ष अजमेर एसपी कार्यालय पहुंचा और मौके पर मौजूद नहीं होने के बावजूद मारपीट का आरोप लगाने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details