राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः 70 साल के बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. हालांकि, अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर में 70 साल के वृद्ध ने की खुदकुशी

By

Published : Oct 28, 2020, 9:15 PM IST

अजमेर. जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में 70 साल के बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल, खुदकुशी के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आदर्श नगर थाने के एएसआई शिवराज ने बताया कि मृतक की शिनाख्त पुराना बड़गांव निवासी 70 वर्षीय लादूराम के रूप में हुई है. शिनाख्त के बाद मृतक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी भिजवाकर पोस्टमार्टम करवाया गया. वहीं, ट्रेन से कटने की सूचना मिलने पर आरपीएफ थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आदर्श नगर थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दी गई है.

ये भी पढ़ेंःजोधपुर : व्यापारी ने नहीं दिए 20 लाख तो दुकान पर फायरिंग कर फैला दी सनसनी...पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद

एएसआई शिवराज ने कहा कि संभवतः मृतक ने खुदकुशी की है. फिलहाल, कारणों की तलाश की जा रही है. पुलिस इस मामले में मृतक के परिजनों से भी गहनता से पूछताछ कर रही है. जब तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लगता है, तब तक पुलिस गहनता से इस मामले की जांच करती रहेगी. साथ ही आगे भी परिजन से इस बारे में पूछताछ की जाएगी. हालांकि, मृतक के आसपास या कपड़ों में से किसी तरह का सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details