राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः भाजपा के सांसद और विधायकों ने 10 सूत्रीय जनसमस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - भारतीय जनता पार्टी राजस्थान

अजमेर जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को पत्र सौंपा. पत्र सौंपने के बाद बातचीत में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

अजमेर न्यूज, ajmer news, 10 सूत्रीय जनसमस्याओं का पत्र, Letter of 10 point public issues
10 सूत्रीय जनसमस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 27, 2020, 11:33 PM IST

अजमेर. जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद और विधायकों ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को पत्र सौंपा. पत्र सौंपने के बाद बातचीत में भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने गहलोत सरकार पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया.

10 सूत्रीय जनसमस्याओं को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बता दें, कि सभी ने 10 सूत्रीय मांग पत्र पर कलेक्टर के साथ चर्चा की है. वहीं, कलेक्टर के माध्यम से मांग पत्र को सीएम तक पहुंचाने के लिये भी कहा है. बातचीत में अजमेर उत्तर से भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी का दौर है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई की लगातार अनियमितताओं की शिकायतें आ रही है. वहीं कई स्थानों पर पानी के प्रेशर में कमी होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि पीएचईडी विभाग योजनाबद्ध तरीके से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था करें और बीसलपुर बांध से अजमेर को मिलने वाले पानी की आवक को भी बढ़ाएं.

पढ़ेंःलॉकडाउनः एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट नहीं कर सके अपना शोध पूरा, ये रही वजह...

देवनानी ने अनाज मंडी में लगी आग से दुकानदारों को हुए नुकसान को लेकर आपदा कोष से आर्थिक मदद देने और आपदा कोष में प्रार्थना पत्र देने के 3 दिन के नियम है उसमें भी शिथिलता दी जाए. देवनानी ने कहा कि विद्युत निगम बिजली के बिल मैसेज करके भेज रहा है और धमकी भी दे रहा है कि कनेक्शन काट दिए जाएंगे. विभाग ने औसत एवरेज के नाम पर मन चाहे वह गलत बिल बनाकर भेजे हैं, जबकि लॉकडाउन अब खुला है.

पढ़ेंःलॉकडाउन के बीच खोले गए जयपुर के पार्क, जॉगिंग करते दिखे यूडीएच मंत्री

अजमेर दक्षिण क्षेत्र से भाजपा विधायक अनिता भदेल ने कहा, कि लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक इकाइयां और प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद थे. इसके बावजूद विद्युत विभाग द्वारा स्थाई शुल्क बिल में जोड़ कर भेज रहा है. जोकि सरासर गलत है. विभाग को बिजली के बिल किस्तों में लेने चाहिए या फिर सरकार को बिजली के बिल माफ करने चाहिए.

कलेक्टर को मांगपत्र देने वालों में शहर भाजपा अध्यक्ष प्रियशील हाड़ा, देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details