अजमेर. राम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम विराजने वाले हैं, इस उपलक्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के सभी मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने की घोषणा की थी. इसके तहत जगत पिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में प्राचीन वराह मंदिर में अजमेर लोकसभा सांसद भागीरथ चौधरी, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष शिव महर्षि समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने सफाई की.
पुष्कर के प्राचीन एवं ऐतिहासिक वराह मंदिर में सांसद भागीरथ चौधरी समेत भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी ने मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. भागीरथ चौधरी ने कहा कि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद सभी राम भक्तों का सपना 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है. अयोध्या में बने भव्य मंदिर में भगवान श्रीराम विराज रहे हैं, इस उपलक्ष में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में समस्त मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का आह्वान लोगों से किया है. देशभर में राम भक्त और सनातन धर्म को मानने वाले लोग मंदिरों की सफाई में जुटे हुए हैं. सांसद चौधरी ने कहा कि विश्व में जगत पिता ब्रह्मा का इकलौता मंदिर पुष्कर में है. पुष्कर के सबसे प्राचीन और ऐतिहासिक वराह मंदिर में स्वच्छता अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की ओर से सफाई की गई. उन्होंने कहा कि यह मंदिर काफी ऐतिहासिक है. मुगल शासन में इस मंदिर पर कई बार आक्रमण हुए, लेकिन हमारे पूर्वजों ने इस मंदिर को अपने पराक्रम से बचाए रखा.