राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेशी महिला का मेडिकल बोर्ड करेगा स्वास्थ परीक्षण, 5 दिन बाद टूटी खामोशी...कहा- पहले से बेहतर हूं, होटल जाना चाहती हूं

अजमेर के पुष्कर में अर्धनग्न अवस्था में नशे में धुत पाई गई विदेशी महिला की हालत में सुधार है. जेएलएन अस्पताल में भर्ती युवती ने 5 दिन बाद पहले से बेहतर होने की बात कही. वहीं महिला की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन (Medical board will examine the foreign woman) किया गया है.

Medical board will examine the foreign woman
पुष्कर में मिली विदेशी महिला की हालत सुधरी

By

Published : Feb 16, 2022, 4:33 PM IST

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर की सुंदरता और अध्यात्म का माहौल हजारों किलोमीटर दूर रहने वाले विदेशियों को भी अपनी और आकर्षित करता है. लेकिन पिछले दो दशक से पुष्कर की पवित्र फिजा में नशे का जहर घुल रहा है. कई विदेशी सैलानी नशे में धुत पाए गए हैं. हाल ही में एक विदेशी युवती भी नशे में धुत होकर पुष्कर में अर्धनग्न अवस्था में घूमती मिली थी. घटना के बाद से ही युवती की हालत बिगड़ती गई. आखिरकार उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया (Netherlands women in JLN hospital) जहां बुधवार को उसके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड गठित (Medical board will examine the foreign woman) किया गया है.

जानकारी के अनुसार नीदरलैंड की रहने वाली 30 वर्षीय महिला पिछले साल 10 अगस्त को पुष्कर आई थी. कोरोना की वजह से लॉकडाउन के कारण वह पुष्कर में ही रह गई. लॉक डाउन के बाद वह पुष्कर के बाहर कुछ दिनों के लिए घूमने भी गई थी. पुष्कर में रहते हुए उसने कई होटल भी बदले. पिछले शुक्रवार को वराह घाट के नजदीक बाबा गेस्ट हाउस से चेक आउट कर वह साईं बाबा होटल में रहने चली गई.

पढ़ें.कोटा: विदेशी महिला ने RPF गश्ती जवान पर लगाया चलती ट्रेन में छेड़छाड़ करने का आरोप, रेलवे ने दिए जांच के आदेश

उस दिन वहीं सामान रखकर होटल संचालक से खाना खाने के लिए जाने की बात कहकर निकली थी. रात्रि 10 बजे पुष्कर घाटी में वह अर्धनग्न अवस्था में घूमते हुए मिली. पुष्कर पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए उसे अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया था. अगले दिन शनिवार को उसे पुलिस पुष्कर में उसके होटल में ले आई. 2 दिनों वह होटल के कमरे में ही थी जहां उसने खाना पीना बंद कर दिया था.

इधर, पुलिस ने दूतावास से संपर्क किया है. होटल संचालक के माध्यम से युवती के परिचित लोगों से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है. बताया जा रहा है कि युवती की माता लंदन में रहती हैं. मां-बेटी के बीच विवाद है. बहरहाल विदेशी युवती जेएलएन अस्पताल में भर्ती है. 5 दिन से खामोश विदेशी युवती ने आज एक महिला हेड कांस्टेबल के पूछने पर कहा कि वह पहले से बेहतर महसूस कर रही है. वह अपने होटल जाना चाहती है. इधर, पुलिस ने जेएलएन अस्पताल के अधीक्षक से विदेशी युवती का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने का आग्रह किया है. विदेशी युवती के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मेडिकल बोर्ड गठित हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details