अजमेर. जिले में आज पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर अजमेर में बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बाबा साहब के अनुयायियों ने अंबेडकर सर्कल पर उनकी प्रतिमा के पास आयोजित किया गया.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए भारत कुमार ने बताया बाबा साहब अंबेडकर की 130वीं में जयंती के अवसर पर शहर में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए चंद्रवरदाई नगर से एक वाहन रैली निकाली जाएगी. मार्टिंडल ब्रिज राजा साइकिल चौराहा होते हुए अंबेडकर सर्कल पर जाकर संपन्न होगी रैली. विभिन्न संस्थानों द्वारा जलपान की व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर बाबा साहब की 300 फोटो का निशुल्क वितरण किया जाएगा.
अजमेर: अंबेडकर जयंती के मौके पर आज आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
आज पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर अजमेर में बाबा साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर मंगलवार को दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम बाबा साहब के अनुयायियों ने अंबेडकर सर्कल पर उनकी प्रतिमा के पास आयोजित किया गया.
अंबेडकर जयंती के मौके पर आज आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
ये भी पढ़ें:कोरोना विकराल रूप ले चुका है, अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें: अशोक गहलोत
पूर्व संध्या पर हुआ दीपदान...
बाबा अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर दीपदान का आयोजन किया गया जिसमें काफी लोग एकत्रित. दीपदान करते हुए बाबा भीमराव अंबेडकर अमर रहे के नारे लगाते हुए उन्हें याद किया गया. उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर काफी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वाहन रैली सहित कई कार्यक्रम आयोजित होने हैं.