अजमेर. जिले के बिजयनगर रिको एरिया में स्थित बाल दरबार फैक्ट्री में सोमवार को अज्ञात कारणों के चलते अचानक आग लग गई. जिसके चलते इलाके में अफरा तफरी मच गई.वहीं फैक्ट्री में रखी लाखों रूपये की रूई और अन्य सामान जलकर खाक हो गया.
मसूदा में फैक्ट्री में लगी आग...लाखों की रुई और अन्य सामान जलकर खाक
बिजयनगर रीको एरिया क्षेत्र में स्थित बाल दरबार फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस हादसे में लाखों का नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
बाल दरबार फैक्ट्री में लगी आग
क्षेत्रवासियों की सूचना पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया.समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया.