राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: खादिम गौहर चिश्ती पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बनाने का आरोप, CID ने की पूछताछ, मोबाइल जब्त किया - अजमेर दरगाह खादिम

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को वीडियो बनाते हुए CID जोन की टीम ने देर रात पकड़ लिया. खादिम पर आरोप है, कि CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर उसने सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था.

खादिम गौहर चिश्ती गिरफ्तार, khadim ghahar chisti arrested
खादिम गौहर चिश्ती पर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप

By

Published : Jan 18, 2020, 11:55 AM IST

अजमेर.सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को CRPF ब्रिज पर वीडियो बनाते हुए सीआईडी जोन की टीम ने पकड़ लिया है. खादिम पर आरोप है, कि वह CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था. सूचना मिलते ही सीआईडी ने खादिम का पीछा करते हुए नया बाजार चौपड़ पर खादिम को रोका और उसे कोतवाली थाने पूछताछ के लिए ले गए.

खादिम गौहर चिश्ती पर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप

खादिम गौहर चिश्ती देर रात ऑटो रिक्शा से सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी जा रहा था. तभी ब्रिज से उसने वीडियो बनाया. इसकी सूचना वायरलेस के जरिए सीआईडी के पास पहुंची. सूचना मिलती ही सीआईडी टीम अलर्ट हो गई और टीम ने ऑटो रिक्शा का पीछा करते-करते खादिम को नया बाजार में पकड़ लिया. खादिम को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कोतवाली थाने के बाहर जुटे और विरोध जताने लगे. सीआईडी ने कुछ देर बाद खादिम का मोबाइल जब्त कर उसे छोड़ दिया.

पढ़ें. अजमेर: सेना का जवान बताकर व्यापारी से ठगे 60 हजार रुपए

इस पूरे मामले में सीआईडी वीडियो, फोटो की जांच करेगी. वहीं खादिम के वीडियो बनाने के मकसद को लेकर भी छानबीन की जाएगी. इसके अलावा सीडीआर की जांच भी कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details