राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, गहने और नकदी लेकर फरार

अजमेर में सूने मकान में चोरी की वारदात सामने आई है. जब परिवार के लोग बाहर गए हुए थे, चोरों ने गहने और नकदी से हाथ साफ कर लिए. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

By

Published : Mar 16, 2020, 6:39 PM IST

Ajmer theft news, अजमेर में चोरी
सूने मकान से गहने और नकदी हुई चोरी

अजमेर. जिले के रामगंज थाना क्षेत्र में सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां चोर पहले रैकी कर सूने मकानों को निशाना बनाते हैं. वहीं दिनदहाड़े भी चोरी करने की वारदात लगातार सामने आती रही हैं. मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सूने मकान से गहने और नकदी हुई चोरी

रामगंज थाना क्षेत्र वीर तेजाजी नगर दोराई में चोरों ने सूने मकान में सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ किया है. जहां रामगढ़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पीड़ित रेलवे के इलेक्ट्रिकल विभाग में कार्यरत जितेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 9 मार्च को अपने पैतृक गांव सेंदड़ा गया हुआ था. जिसके बाद वह राजसमंद जिले स्थित ससुराल गोपालगढ़ चला गया. 14 मार्च को लौटे तो मुख्य द्वार सहित अंदर के दरवाजे के ताले टूटे मिले.

पढ़ें-अलवरः भिवाड़ी में दो शातिर ठग गिरफ्तार, 4 लाख 44 हजार की नगदी सहित सेना की ड्रेस बरामद

पीड़ित ने बताया कि चोर सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर और 36 हजार की नकदी ले गए. पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट उठाने के अलावा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया है. जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details