पुष्कर (अजमेर). कोरोना संक्रमण के चलते अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला रद्द कर दिया गया है. इस मेले में हर साल बड़ी संख्या में पशुओं की विभिन्न नस्लों की खरीद-फरोख्त होती है, वहीं विदेशी सैलानी भी हर साल बड़ी तादाद में मेले में शरीक होने आते हैं. हाल ही में पशुपालन विभाग और स्थानीय उपखंड प्रशासन ने एक आदेश जारी कर पशु मेले को रद्द करने की सूचना सार्वजनिक की थी.
अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेला दो चरणों में आयोजित होता है. मेले के प्रथम चरण में दिवाली के दूसरे दिन से पशुओं की आवक शुरू हो जाती है. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं के आयोजन होते हैं, जो इस बार नहीं होंगे. वहीं मेले के दूसरे चरण में कार्तिक माह की प्रबोधिनी एकादशी से पूर्णिमा तक लाखों देशी-विदेशी श्रद्धालु सरोवर में पंचतीर्थ महास्नान में भाग लेते हैं.
पढे़ंःएक साल का प्यार, दो साल की शादी...अब आईएएस जोड़ा हो रहा अलग
वर्ष 2019 के आंकड़ों पर नजर डाली जाए, तो कार्तिक एकादशी से चतुर्दशी तक लगभग ढाई लाख देशी-विदेशी पर्यटक पुष्कर पहुंचे. पूर्णिमा को लगभग दो लाख लोगों ने पुष्कर मेले में शिरकत की थी. लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए तीर्थ यात्री नहीं आ सकेंगे.