राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः बिजयनगर रेलवे स्टेशन पर निर्मित आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण

अजमेर के बिजयनगर में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बिजयनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर निर्मित आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण हुआ.बता दें कि पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला और गणमान्य नागरिको की मौजूदगी में लोकार्पण हुआ.

अजमेर न्यूज, Girl safety column, All India Terapanth Mahila Mandal

By

Published : Sep 8, 2019, 2:54 PM IST

अजमेर (बिजयनगर).श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की ओर से बिजयनगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर 1 पर निर्मित कन्या सुरक्षा स्तंभ का पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला उपाध्यक्ष सहदेव सिंह कुशवाह अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की मीडिया प्रभारी नीतू ओस्तवाल, क्षेत्रीय प्रभारी डॉ नीना कांवडिया के कर कमलों का ओर से लोकार्पण हुआ.

आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का लोकार्पण

महिला मंडल अध्यक्ष ललिता तलेसरा ने बताया की इस स्तंभ के निर्माण का मुख्य उद्देश्य जननी के जीवन की रक्षा कन्याओं की करो सुरक्षा, तैरापंथ समाज की ओर से पूरे भारत में ऐसे स्तंभ का निर्माण करवाकर कन्याओं को बचाने का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है.

पढ़ें-वरिष्ठ नेता और सीनियर एडवोकेट राम जेठमलानी का निधन.... राजस्थान से जुड़ी हैं जेठमलानी की कई यादें

वहीं समाजसेवी डीसी जैन ने बताया की जयपुर से उदयपुर तक पांच आचार्य महाश्रमण कन्या सुरक्षा स्तंभ का निर्माण करवाया गया है इसमें एक बिजयनगर भी है. इसके साथ ही इस अवसर पर समाज के दिलीप तलेसरा बाबूलाल छाजेड़, अभय नौलखा सहित कई महिलाए, पुरूष, बच्चे और गणमान्य नागरिक मौजूद थे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details