अजमेर.लोकसभा चुनाव 2019 के तहत प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर सोमवार यानि 29 अप्रैल को मतदान हुआ. ऐसे में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दादिया गांव में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति मतदान करने पहुंचे. इनकी उम्र 120 साल बताई जा रही है. इस लिहाज से ये सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं.
राजस्थान में यहां 120 साल के बुजुर्ग ने किया मतदान - vote
लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे बुजुर्ग मतदाता ने मतदान किया. हालांकि इनकी उम्र वोटर आईडी के मुताबिक 120 साल है.
जानकारी के मुताबिक किशनगढ़ क्षेत्र के दादिया गांव में लखन लाल मंदिर के महंत राम कृपाल शरण सबसे बुजुर्ग मतदाता कहे जा सकते हैं. यह दावा खुद उनके उत्तराधिकारी रामशरण कर रहे हैं.
वहीं महंत रामकृपाल शरण की उम्र साल 1995 में जारी मतदाता पहचान पत्र में 97 साल थी. इस लिहाज से 2019 में उनकी उम्र 120 साल हो गई है. इस हिसाब से महंत रामकृपाल शरण सबसे बुजुर्ग व्यक्ति और मतदाता दोनों हैं. उनके उत्तराधिकारी और ग्रामीणों की मदद से महंत राम कृपाल शरण ने इतनी उम्र होने के बावजूद मतदान के प्रति हौसला दिखाया जो वाकई में नजीर है.