राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आजादी के बाद पहली बार घरों में नलों से टपका पानी, ग्रामीणों ने जताई खुशी

आजादी के बाद पहली बार ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम ठीकराना में घर-घर पानी पहुंचा है. पहली बार घरों में नल से पानी आने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है.

Prime Minister Rural Drinking Water Scheme,   Water reached homes for the first time in Thikrana
आजादी के बाद पहली बार घरों में नलों से टपका पानी

By

Published : Jan 12, 2021, 5:38 PM IST

ब्यावर (अजमेर).आजादी के बाद पहली बार अजमेर के ब्यावर के निकटवर्ती ग्राम ठीकराना में पीने के पानी की समस्या का समाधान हो गया है. ठीकराना में पहली बार घरों में पानी आने पर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की. ठीकराना ग्राम पंचायत की ओर से सभी घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल कनेक्शन करवाए गए हैं.

आजादी के बाद पहली बार घरों में नलों से टपका पानी

केंद्र की मोदी सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण पेयजल योजना के तहत घर-घर में नल कनेक्शनों के माध्यम से पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इसी योजना के तहत ब्यावर शहर की निकटवर्ती ग्राम ठीकराना में ग्राम पंचायत की ओर से घरों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए नल कनेक्शन करवाए गए.

पढ़ें-गरीबों को उनके हक का अब मिलेगा पूरा गेहूं! गहलोत सरकार लागू करने जा रही है GARD सिस्टम

आजादी के बाद पहली बार घरों में नल से पानी आने पर ग्रामीणों ने खुशी जताई है. ग्रामीणों ने कहना है कि अभी पानी का प्रेशर कम होने के कारण एक-दो घड़ा पानी ही मिल पा रहा है, लेकिन घरों में पानी आने के बाद दूर-दराज के कुएं-बावड़ियों से पानी लाने की समस्या से निजात मिल गई है.

ग्रामीण हरीश पुरी ने बताया कि ग्राम ठीकराना में आजादी के बाद पहली बार घर-घर पानी पहुंचा है. पुरी ने बताया कि आजादी के बाद कितने ही सरपंच, मंत्री-संतरी आए और गए, लेकिन गांव में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई. अब केंद्र सरकार की योजना के तहत घर-घर में पानी मिलना शुरू हो गया है. बता दें कि गांव में पिछले तीन-चार दिनों से पानी की सप्लाई हो रही है, लेकिन प्रेशर कम होने के कारण पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details