किशनगढ़ (अजमेर).क्षेत्र के निकटवर्ती गांव रूपनगढ़ के विनायक कॉलोनी स्थित कबाड़ी के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते अचानक भीषण आग लग गई. इस आग से लाखों रुपयों का कबाड़ और सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार रूपनगढ़ निवासी रणजीत सामरिया पुत्र रामचन्द्र खटीक के विनायक नगर कॉलोनी में बने कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और अफरा तफरी मच गई. आग से लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया.
पढ़ें-कोरोना पर सरकार और सख्तः नई गाइडलाइन जारी, आज से फिर लागू हुआ वीकेंड कर्फ्यू
सूचना मिलते ही थाने के दीवान नवरत्न मय जाब्ते मौके पर पहुंचे और क्षेत्रवासियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जहां पानी के टेंकरो, बाल्टियों से बड़ी मशक्कत से एक घण्टे में आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि आग से पड़ोसी मकान को कोई नुकसान नहीं हुआ और कोई जनहानि नहीं हुई है.
नसीराबाद पहुंची स्वायत शासन विभाग के उप निर्देशक
नसीराबाद पहुंची स्वायत शासन विभाग के उप निर्देशक स्वायत शासन विभाग के उप निर्देशक अनुपमा टेलर शुक्रवार को नसीराबाद पहुंची. जहां उन्होंने उपखंड अधिकारी से क्षेत्र में सरकारी गाइडलाइन और कोविड-19 की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों का फीडबैक लेकर दिशा-निर्देश दिए.