राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में चिकित्सा प्रभारी ने सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए मनाया जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो - Government General Hospital Nasirabad

अजमेर में नसीराबाद में स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय के प्रभारी ने कोरोना काल में भी अस्पताल स्टाफ के साथ अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया. जिसकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई. जिसके बाद कस्बेवासियों ने डॉ. की आलोचना की. लोगों ने डॉ. पर बिना भेदभाव पूर्ण कार्रवाई करने की मांग की है.

अजमेर हिंदी न्यूज, Nasirabad corona case
नसीराबाद में सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए डॉ. ने मनाया अपना जन्मदिन

By

Published : May 16, 2021, 5:52 PM IST

Updated : May 16, 2021, 9:30 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). क्षेत्र के सबसे बड़े राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने शुक्रवार को कोरोना काल में अस्पताल में स्टाफ के साथ धूमधाम से सरकारी लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए अपना जन्मदिन मनाया. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कस्बे वासियों में चर्चा है कि जब राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जन्मदिन नहीं मनाकर आमजन में एक अच्छा संदेश दिया.

नसीराबाद में सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए डॉ. ने मनाया अपना जन्मदिन

वहीं अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने कोरोना काल में भी अस्पताल में अपने कमरे में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते हुए जन्मदिन मनाया जबकि अस्पताल में रोजाना कोरोना मरीजों की मौत हो रही और संक्रमित भर्ती है.

कस्बेवासियों का कहना है कि जब जिम्मेदार लोग गाइडलाइन की अवहेलना करेंगे तो इससे आमजन में कैसा संदेश जायेगा और कोरोना की चेन कैसे टूटेगी. अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है क्या सरकारी गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने वाले डॉ. विनय कपूर पर बिना भेदभाव के कोई कार्रवाई होगी जिससे आमजन में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन और आदेशों की पालना कराने की साख कायम रहे सके.

पढ़ें-18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वैक्सीनेशन में राजस्थान देश में अव्वल, 15 दिन में 7 लाख युवाओं को लगाई वैक्सीन

अस्पताल प्रबंधन अस्पताल के मुख्य स्थानों और दोनों मुख्य द्वार पर बड़े बड़े बैनरों के माध्यम से अस्पताल में आने वालों को सरकारी गाइडलाइन की पालना के लिए जागरूक कर रहा है. वहीं समाज सेवी मणिकांत ने भी अस्पताल प्रभारी डॉ. विनय कपूर के कृत्य की निंदा करते हुए उच्चाधिकारियों से अस्पताल प्रभारी डॉक्टर कपूर के खिलाफ सरकारी गाइडलाइन की अवहेलना करने पर कार्रवाई की मांग की.

Last Updated : May 16, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details