अजमेर. शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "निकाली जाएगी. इस रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में बढ़ती जन हानी को रोकना है. साथ ही लोगों को " सुरक्षित युवा सुरक्षित राष्ट्र " का संदेश देना है.रैली में शामिल होने वाले 5 हजार 555 व्यक्तियों को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से निशुल्क हेलमेट वितरित किया जाएगा.हेलमेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.
यह भी पढ़े- अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार
शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्य विजय तत्वेदी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभा की ओर से ISI मार्क के5 हजार 555 हेलमेट का निशुल्क वितरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का पंजीयन संस्था की वेबसाइट www.bhagatsinghajmer.com पर किया जा सकेगा. जो 27 व 28 जुलाई तक होगा वहीं उन्होंने बताया कि 5 हजार 555 हेलमेट का पंजीयन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा.