अजमेर.प्रदेश सहित जिले में में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ अजमेर में 4699 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं राजस्थान में अब तक कोरोना के 91 हजार 678 केस सामने आ चुके हैं. ऐसे में गहलोत सरकार ने धार्मिक स्थानों को खोलने का एलान तो कर दिया है, लेकिन धार्मिक स्थलों पर प्रसाद ले जाने की पाबंदी रहेगी.
सरकार कोरोना मामले रोकने के इस 'खास' फॉर्मूले का प्रयोग कर रही है. राजस्थान सरकार ने अजमेर शरीफ दरगाह को आज यानी सोमवार से आमजनों के लिए खोल दिया है. जबकि श्रद्धालु हो या जायरीन, वे किसी भी तरह का प्रसाद नहीं ले जा पाएंगे. सरकार के धार्मिक स्थल खोलने से एक तरफ जायरीन खुश हो रहे हैं, लेकिन अब धार्मिक रस्मों पर पाबंदी से राजस्थान की आवाम से नाराजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.