राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेरः बिजयनगर में संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - राजस्थान की आपराधिक खबर

बिजयनगर के कुमावतों की खेड़ी ग्राम में एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाए हुए मामला दर्ज कराया है. परिजनों की माने तो मृतक एक मामले में गवाह भी था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बिजयनगर में युवक का शव, Dead body of young man in bijayanagar
संदिग्ध परिस्थिति में मिला युवक का शव

By

Published : Oct 15, 2020, 5:49 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). भिनाय थाना क्षेत्र के कुमावतों की खेड़ी ग्राम में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक को बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सूचना पर केकड़ी एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा पहुंचे. वहीं इस दौरान बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय में ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिनाय थाना क्षेत्र के कुमावत के खेड़ी ग्राम में एक युवक रामलाल कुमावत पुत्र रोडू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. युवक अचेत अवस्था में बाड़े में पड़ा मिला. उसके बाद युवक को परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से बिजयनगर राजकीय चिकित्सालय लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए भिनाय थानाधिकारी रिंकू राठौड़ और बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा मय जाप्ता राजकीय चिकित्सालय बिजयनगर पहुंचे और संपूर्ण मामले की जानकारी ली.

पढ़ेंःधौलपुर: जमीन विवाद में की गई थी 2 वर्षीय मासूम की हत्या, आरोपी महिला को किया गिरफ्तार

परिजनों ने युवक की हत्या करने के आरोप लगाए साथ ही बताया कि मृतक एक मामले में गवाह था. इसलिए संपूर्ण मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. मामले को लेकर केकड़ी एडिशनल एसपी जयनारायण मीणा भी बिजयनगर पहुंचे और मेडिकल टीम की ओर से मृतक का पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद मामले की जांच बिजयनगर थानाधिकारी सुनील कुमार बेड़ा को सौंपी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details