राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: क्रेडिट कार्ड बनाने वाले फर्जी एजेंट ने एप डाउनलोड कर खाते से निकाले 1 लाख 75 हजार - Ajmer News

जिले में इन दिनों लोगों का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर शातिर बदमाश ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. जानकारी के अनुसार क्रेडिट कार्ड बनाने वाले फर्जी एजेंट को लेकर तीन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए हैं.

क्रेडिट कार्ड बनाने वाला फर्जी एजेंट, Credit card maker fake agent

By

Published : Oct 18, 2019, 3:41 AM IST

अजमेर.जिले में इन दिनों लोगों का क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर शातिर बदमाश ठगी की वारदात को अंजाम दे रहा है. जानकारी के अनुसार क्रेडिट कार्ड बनाने वाले फर्जी एजेंट को लेकर तीन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज कराए गए हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी की वारदात

जिले के सुभाष नगर नारीशाला के नजदीक रहने वाले सुरेश चंद को इस बार ठगों ने अपना शिकार बनाया है. सुभाष के पुत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए उनके पास अमित राठी नाम का युवक आया था. जिससे उनके पिता ने क्रेडिट कार्ड बनवाया.

पढ़े: नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी का उदयपुर से खास नाता...यहीं से की थी अपने काम की शुरुआत

पीड़ित के बेटे ने बताया कि अमित क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए कुछ दिन तक लगातार घर पर आता रहा. इसी बीच उसने मोबाइल में एक एप डाउनलोड करने का बहाना बनाकर ई-मित्र के माध्यम से क्रेडिट कार्ड के खाते से 87 हजार के दो ट्रांजैक्शन कर लगभग 1 लाख 75 हजार रुपये निकाल लिए.

वहीं, जब सुभाष को उनके साथ हुई ठगी की वारदात का पता चला तो उन्होंने अलवर गेट थाना पुलिस को मामले की शिकायत दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. जानकारी के अनुसार ठगी करने वाले व्यक्ति ने जिले भर में कई अलग-अलग जगह इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details