राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पार्षद ने सौंपा EO के नाम पत्र, योजना व सहायता केंद्र स्थापित करने की मांग - अजमेर न्यूज

नसीराबाद में रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के पार्षद ने परिषद कार्यालय में ईओ के नाम पत्र सौंपा है. जिसमें परिषद की ओर से सोमवार को कस्बे के कारोबार में अवकाश रखने पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.

नसीराबाद न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
नसीराबाद में पार्षद रोहिताक्ष शर्मा ने ईओ को लिखा पत्र

By

Published : Sep 3, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Sep 3, 2020, 8:50 PM IST

नसीराबाद (अजमेर). शहर के नसीराबाद में रक्षा मंत्रालय के अधीन स्थानीय निकाय छावनी परिषद के पार्षद रोहिताक्ष शर्मा ने परिषद कार्यालय में ईओ के नाम पत्र सौंपा है, जिसमें योजना कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित करने और परिषद की ओर से सोमवार को कस्बे के कारोबार में अवकाश रखने पर पुनर्विचार करने की मांग की गई है.

ईओ अरविंद नेमा को लिखे पत्र में परिषद प्रबंधन को आमजन की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर शुरू करने की मांग की गई है. जिससे परिषद से संबंधित घर बैठे कोई भी जानकारी व बकाया जैसे- बिजली, पानी और साफ-सफाई सहित अन्य संबंधित समस्या की जानकारी घर बैठे मिल सके.

साथ ही शर्मा ने मांग पत्र में कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण परिषद में प्रोटोकॉल की देख रेख में कार्य किया जा रहा है. ऐसे में आमजन सहित संबंधित विभाग प्रभारी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जिसको लेकर कार्यालय के बाहर हेल्प डेस्क स्थापित किया जाए, जिससे की लोगों को सुविधा मिल सके. जिसमें बैठने संबंधित, पंखा, कूलर सहित आदि व्यवस्थाएं की जाए. साथ ही उन्होंने इन सभी मुद्दों को आगामी बोर्ड बैठक में शामिल किया जाए. वहीं ईओ को प्रेषित पत्र में गत 23 जुलाई को संपन्न हुई बोर्ड बैठक में सोमवार को दुकाने बंद रखने और बाकि दिनों में शाम 7 बजे के बाद दुकाने बंद रखने के निर्णय पर पुर्नविचार किया गया था.

पढ़ें:अजमेर: मानदेय बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर आशा सहयोगिनियों ने CM के नाम सौंपा मांग पत्र

हालांकि, शर्मा ने पत्र में उल्लेख किया है कि इस मुद्दे पर उन्होंने असहमति दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि शाम को 7 बजे दुकाने बंद रहने और शाम को फुटपाथ अन्य खाद्य सामग्री बेच अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले लोगों की आजीविका पर संकट आ गया है. जिस पर प्रशासन को पुनर्विचार करना चाहिए.

Last Updated : Sep 3, 2020, 8:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details