राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ब्यावर में मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

ब्यावर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज कराई है. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव और विधि मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर 2 शिकायतें दर्ज करवाई हैं.

ब्यावर में मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस ने जताई अपत्ति, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत.

By

Published : Apr 17, 2019, 12:10 AM IST

जयपुर. शहर और ब्यावर में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर अब कांग्रेस की ओर से आपत्ति दर्ज करा दी गई है. राजस्थान कांग्रेस के महासचिव और विधि मानवाधिकार विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिलकर 2 शिकायतें दर्ज करवाई है.

पहली शिकायत पश्चिमी मध्य रेलवे कोटा डिवीजन व अजमेर डिवीजन के सिग्नल को लेकर निविदाएं जारी करने के संबंध की है. कांग्रेस ने इसे चुनाव को प्रभावित करने वाली और आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. राजधानी जयपुर और ब्यावर में लगे पोस्टर की शिकायत दी गई है.

कांग्रेस ने आरोप लगाया यह पोस्टर चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों का सीधा उल्लंघन है. खास बात यह है कि यह शिकायत सुशील शर्मा ने की है और सुशील शर्मा वही नेता हैं जिन्होंने खुद भी सेना के पोस्टर जयपुर शहर में लगवा दिए थे. इसके चलते चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस भी दिया था सुशील शर्मा के साथ ही भाजपा के सांसद प्रत्याशी रामचरण बोहरा को भी सेना के पोस्टर लगाने पर नोटिस दिया गया था.

ब्यावर में मोदी के पोस्टर पर कांग्रेस ने जताई अपत्ति, मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत.

दरअसल जयपुर में जो पोस्टर लगे हैं उन में लिखा है दुश्मन के घर में घुसकर आतंकियों पर प्रहार जिसे लेकर कांग्रेस को आपत्ति है कि किस तरीके से वह सेना का नाम अपने चुनाव प्रचार प्रयोग कर सकते हैं. सुशील शर्मा ने आरोप लगाया कि जो पोस्टर भाजपा की ओर से नरेंद्र मोदी के लगाए गए हैं उनकी परमिशन दिल्ली भाजपा की ओर से दिल्ली के चुनाव आयोग से ली गई थी. राजस्थान में यह पोस्टर लगाने की चुनाव आयोग से किसी तरीके की परमिशन नहीं ली गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details