केकड़ी (अजमेर).केकड़ी में पालिकाध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को शांतिपुर्ण संपंन्न हुआ. केकड़ी नगर पालिकाध्यक्ष पद पर कांग्रेस के कमलेश साहू काबिज हुए हैं. पालिकाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में 40 मतों में से कांग्रेस के कमलेश साहू को 24 मत व भाजपा के मिश्रीलाल डसाणिया को 16 मत मिले. भाजपा के एक पार्षद ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया है. कांग्रेस ने भाजपा के दल में सेंधमारी की जिसमें वह सफल भी हुई है.
पढ़ें:किसान आंदोलन को लेकर कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का बड़ा बयान कहा- विपक्ष आग में घी डालने का काम कर रहा है
उपखंड़ अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने नवनिर्वाचित पालिकाध्यक्ष कमलेश साहू को विजयी होने के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. पालिकाध्यक्ष बनने के बाद कमलेश साहु ने कहा कि केकड़ी शहर को स्मार्ट सिटी बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद-
केकड़ी में पालिकाध्यक्ष मतदान को लेकर नगरपालिका के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. मतदान को देखते हुए राजपथ व पटेल मैदान में आवाजाही पर पूर्णतया प्रतिबंध रहा. नगरपालिका के चारों और पुलिसकर्मियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही. इस मौके पर एडिशनल एसपी घनश्याम शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक खींव सिंह, थानाप्रभारी बृजेश मीणा मौजूद रहे.
चिकित्सा मंत्री ने क्या कहा
चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी की जनता ने कांग्रेस पर जो भरोसा जताया है. हम उस पर खरे उतरेंगे. केकड़ी में विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. केकड़ी को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. केकड़ी में बड़े शहरों की तर्ज पर विकास कार्य कराए जाएंगे.