अजमेर. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्त्ता प्रदेश के युवाओं के साथ मिलकर 18 जुलाई को अजमेर में युवा आक्रोश रैली निकालेंगे और प्रदर्शन करेंगे. दावा किया जा रहा है कि प्रदेशभर से 25 हजार से अधिक युवा प्रदर्शन में शामिल होंगे. गुरुवार को विजय लक्ष्मी पार्क में भाजयुमो की प्रेस वार्ता में पूर्व राज्य मंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश की युवाओं के साथ हुए धोखा और अपमान को लेकर युवा आक्रोश रैली और प्रदर्शन के माध्यम से प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विदाई का आगाज करेंगे.
देवनानी का आरोप है कि गहलोत सरकार ने युवाओं के सपनों को कुचलने का काम किया है. पहले रीट परीक्षा में धांधली और पेपर लीक की घटना हुई. इस प्रकरण में एसओजी ने उस वक्त बोर्ड अध्यक्ष रहे डीपी जारौली से पूछताछ तक नहीं की. बल्कि जारौली को क्लीन चिट दे दी गई. जबकि पेपर लीक प्रकरण में गहलोत के नजदीकी और राजीव गांधी स्टडी सर्किल से जुड़े लोगों के तार भी हैं. देवनानी ने राजीव गांधी स्टडी सर्किल के सलाहकार और मंत्री सुभाष गर्ग पर भी गंभीर आरोप लगाए.
पढ़ें:युवा बेरोजगारों का महासम्मेलन, युवाओं ने दिखाया वोटों का डर तो मंत्री ने कर दी ये बड़ी घोषणा
देवनानी ने आरपीएससी के द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के सामान्य ज्ञान के पेपर लीक होने के मामले में गिरफ्तार आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा को लेकर भी गहलोत सरकार पर तीखे हमले किये. उन्होंने कहा कि आरपीएससी सदस्य बनाए जाने पर डूंगरपुर में सीएम अशोक गहलोत के साथ बाबूलाल कटारा के पोस्टर लगे थे. पोस्टर में कटारा गहलोत को धन्यवाद और आभार व्यक्त कर रहे थे. बाबूलाल कटारा का आयोग में जितना कार्यकाल रहा है, उसकी जांच एसओजी ने नहीं की है. कटारा के समय कई परीक्षाएं और इंटरव्यू हुए हैं. उन सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू में कटारा की भूमिका की जांच होनी चाहिए थी.