राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: युवा कांग्रेस ने हाथरस गैंगरेप के आरोपियों को सख्त सजा देने के लिए उठाई मांग

उत्तर प्रदेश के हाथरस युवती के साथ हुए गैंगरेप के विरोध में गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने अजमेर कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा हैं. जिसमें उन्होंने आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

ajmer news, rajasthan news
अजमेर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 1, 2020, 9:51 PM IST

अजमेर.उत्तर प्रदेश के हाथरस युवती के साथ हुए गैंगरेप को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. जगह-जगह लोग विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार को जिले में विभिन्न संगठनों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.

अजमेर युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

गुरुवार को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी करते हुए हाथरस रेप पीड़िता को न्याय की मांग की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पीड़िता के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. उन्हें भी इसी तरह से कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. दबंगों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे जान से मारने की नियत से उसकी रीड की हड्डी को तोड़ दिया था. इतना ही नहीं युवती किसी प्रकार का बयान ना दे सके इसलिए उसकी जीभ को भी काट दिया गया था. ऐसे में आरोपी सिर्फ फांसी की सजा के हकदार हैं.

ये भी पढ़ेंःअजमेर: प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया 3 अक्टूबर को करेंगे 'कोरोना जन जागरण अभियान' का आगाज

भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सैयद एहसान ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के हाथरस युवती के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए. इसके लिए युवा कांग्रेस ने कलेक्टर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष न्याय की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details