राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर एसपी का लॉकडाउन के मद्देनजर दौरा, बिजयनगर की व्यवस्थाओं को बताया संतोषजनक

कोरोना संक्रमण के चलते अजमेर एसपी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बिजयनगर क्षेत्र का दौरा किया. जिसमे उन्होंने व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया. इसी के साथ उन्होंने आमजन से घरों में रहने की अपील की है.

अजमेर न्यूज़,  अजमेर लॉकडाउन,  एसपी ने लिया बिजयनगर का जायजा , बिजयनगर अजमेर,  बिजयनगर न्यूज़,  Ajmer News,  Ajmer Lockdown,  SP reviewed Bijayanagar,  Bijaynagar Ajmer,  Bijayanagar news
एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Apr 10, 2020, 7:39 PM IST

बिजयनगर(अजमेर). कोरोना वायरस को लेकर अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिले के बिजयनगर क्षेत्र के दौरे पर रहे. एसपी राष्ट्रदीप सिंह और थानाधिकारी विजयसिंह ने मय टीम लॉकडाउन के चलते मुख्य बाजारों का निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान टीम 27 मिल चौराहे से पीपली चौराहे, महावीर बाजार, रेलवे स्टेशन, राजनगर बालाजी रोड, कृषि मंडी रोड़ होते हुए बिजयनगर थाने पहुंचें. वहीं एसपी ने लॉकडाउन की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया और एसएचओ विजय सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

अजमेर एसपी का लॉकडाउन के मद्देनजर दौरा

ये पढ़े-अजमेर में जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा खाना, वार्डवासियों का फूटा आक्रोश

इसी के साथ मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालन करना चाहिए. हमारे देश में बाकी देशों के मुकाबले संतोषजनक स्थिति है. और राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां देश भर में सबसे पहले लॉकडाउन लगाया गया, लेकिन इसका फायदा तब ही होगा जब हम सब लॉकडाउन की पालना करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की लॉकडाउन की पालना करें और घरों में ही रहे. क्योंकि इस बीमारी का बचाव ही उपचार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details