राजस्थान

rajasthan

छात्र संघ चुनाव 2019ः अजमेर के MDSU सहित चार कॉलेजों में ABVP ने दूसरे साल भी लहराया परचम, NSUI की गुटबाजी ले डूबी

By

Published : Aug 28, 2019, 4:32 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 9:19 PM IST

अजमेर के एमडीएस यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में लगातार दूसरे साल एबीवीपी का परचम लहराया है. यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने चारो पदों पर जीत दर्ज की है.

छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित, Student union election results declared

अजमेर. जिले की एमडीएस यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में लगातार दूसरे साल एबीवीपी का परचम लहराया है. यूनिवर्सिटी में एबीवीपी ने चारो पदों पर जीत दर्ज की है. वहीं छात्रसंघ चुनाव के परिणाम चुनाव अधिकारी लक्ष्मी ठाकुर ने घोषित किए. यूनिवर्सिटी से अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से रामेश्वर छाबा विजयी रहे साथ ही राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय, श्रमजीवी महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने जीत का परचम लहराया है.

एमडीएसयू छात्रसंघ चुनाव का परिणाम घोषित

एमडीएस यूनिवर्सिटी में चुनाव नतीजों पर नजर डालें तो कुल 785 मतदाता थे जिनमें से 522 ने मतदान किया था. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के रामेश्वर छाबा को 340 और एनएसयूआई से शुभम चौधरी को 168 मत मिले जबकि 5 वोट नोटा और 6 मत निरस्त हुए हैं. एबीवीपी के रामेश्वर छाबा ने 172 मतों से शानदार जीत दर्ज की है. बता दें कि रामेश्वर छाबा जीसीए कॉलेज से भी छात्र संघ चुनाव जीत चुके हैं. वहीं महासचिव पद पर एबीवीपी से प्रताप सिंह यादव को 298 और एनएसयूआई से कल्पेश शर्मा को 202 मत मिले. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी से प्रभाश पुरी गोस्वामी को 297 और एनएसयूआई से सानिया सिद्धकी को 205 वोट मिले हैं. साथ ही उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी निर्विरोध निर्वाचित हुई.

यूनिवर्सिटी के चुनाव अधिकारी लक्ष्मी ठाकुर ने परिणामों की घोषणा करने के बाद विजेता रहे एबीवीपी के पैनल को शपथ दिलाई. एबीवीपी से छात्रसंघ अध्यक्ष रामेश्वर छाबा ने अपनी जीत का श्रेय एबीवीपी की टीम और विद्यार्थियों को दिया है. छाबा ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच में रहकर उनकी समस्याओं के लिए वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. बता दें कि अजमेर में एनएसयूआई का बहुत ही खराब प्रदर्शन रहा जहां संगठन के कमजोर होने की वजह से एनएसयूआई राजकीय विधि महाविद्यालय, राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय, श्रमजीवी कॉलेज में अपना पैनल तक खड़ा नहीं कर पाई और यही वजह रही कि चारों कॉलेजों में एबीपी ने आसान जीत दर्ज की है.

पढ़ें-जहां मिली बापू को नई पहचान, वहीं मिली थी सबसे बड़ी राजनीतिक हार

राजकीय विधि महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी से हिमांशु चौहान को 209 और निर्दलीय उम्मीदवार रामकिशोर को महज 62 मत प्राप्त हुए. जहां हिमांशु चौहान ने 146 मतों से जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से अनिल कुमावत को 165 और निर्दलीय फैजल खान को 103 मत मिले और अनिल कुमावत ने 62 मतों से जीत दर्ज की. महासचिव पद पर एबीवीपी से निखिल कसौटिया को 177 और निर्दलीय कुलदीप सैनी को 90 मत मिले हैं. यहां एबीपी से निखिल कसौटिया को 87 मतों से जीत मिली है. वहीं संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी से दीपक सेन 192 और निर्दलीय अनिल गुर्जर को 80 मत प्राप्त हुए हैं. बता दें कि राजकीय विधि महाविद्यालय में गत वर्ष भी एबीवीपी का पैनल विजयी रहा था.

राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में कुल 853 मतदाता है जिसमें अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से कांता जाखड़ को 477 और निर्दलीय प्रत्याशी मंजू रावत को 376 मत प्राप्त हुए और कांता जाखड़ ने 101 मतों से शानदार जीत दर्ज की. उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी से पूजा मेघवंशी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. महासचिव पद के लिए कुल 833 मत मिले थे जिसमें 44 मत अवैध पाए गए. एबीवीपी से खुशबू सांखला को 429 और निर्दलीय सुमन रावत को 404 मत मिले हैं साथ ही संयुक्त सचिव पद पर नेहा जोशी निर्विरोध निर्वाचित हुई है. राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी का पैनल गत वर्ष भी जीता था.

श्रमजीवी कॉलेज में कुल 26 मत गिरे थे जिसमें एबीवीपी के हेमंत कुमार को 17 और निर्दलीय प्रत्याशी अंतिमा शर्मा को 9 मत प्राप्त हुए थे. वहीं उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी निर्विरोध जीत दर्ज करवा चुकी है. राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में एबीवीपी ने सबसे पहले अपनी जीत का खाता खोला था. शुरुआत में ही प्रतिद्वंदी नहीं होने पर एबीपी का पैनल निर्विरोध निर्वाचित किया गया. अजमेर में एनएसयूआई संगठन में गुटबाजी की वजह से गत वर्ष भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला था. वहीं इस बार छात्रसंघ चुनाव में एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित चार कॉलेज कैंपस में एनएसयूआई की जमकर किरकिरी हुई. खास बात यह रही कि इस बार प्रशासन और पुलिस ने चुनाव परिणाम घोषित होते ही विजयी रहे उम्मीदवारों को तत्काल उनके घर भेज दिया.

Last Updated : Aug 28, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details