नसीराबाद( अजमेर ). प्रदेश ही नहीं देश की सबसे छोटी नगरपालिका में शुमार 20 वार्डो और 1044 मतदाताओं वाली नवगठित नसीराबाद नगरपालिका निकाय में पहली बार चुनाव हो रहे हैं. इस दौरान बूथों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण ज्यादा भीड़ नजर नहीं आई.
बता दें कि ब्यावर मार्ग स्थित गोविन्द सिंह गुर्जर राजकीय महाविधालय और जवाहर नवोदय विधालय में 10–10 वार्डो के लिए बनाए गए मतदान केन्द्रों पर मतदाता संख्या कम होने के कारण भीड़ नजर नहीं आई. वहीं पोलिंग पार्टियां बुथों पर मतदाता का इंतजार करती रहीं. जबकि उनसे ज्यादा तादाद में पुलिस और प्रशासनिक लवाजमा नजर आया.
वहीं मतदान स्थलों का निर्धारित दूरी पर होने के कारण सियासी दलों और निर्दलीय उम्मीवारों के समर्थकों की भीड़ और वाहनों का जमावड़ा जरूर नजर आया. जिसके कारण सियासी दलों के दिग्गज नेता निकट ही डेरा जमाए स्थिति पर नजर रखते और दिशा निर्देश देते रहे. इस दौरान एनसीसी के कैडेट भी तैनात रहे. जो कि व्हील चेयर के माध्यम से दिव्यांगो को मतदान केंद्र में वोट करने के लिए पहुंचाते नजर आए.