नसीराबाद (अजमेर). क्षेत्र में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज यहां कोरोना के मरीज सामने आ रहे है. जिससे चिकित्सा विभाग की मुश्किलें अब बढ़ती हुई नजर आ रही है. शनिवार को चिकित्सक सहित 9 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 134 पर पहुंच गया है.
पढ़ेंःCORONA UPDATE: प्रदेश में कोरोना के 686 नए केस, कुल पॉजिटिव आंकड़ा 59,378...अबतक 859 की मौत
कस्बे के राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि कस्बे के नागोरी मोहल्ला में 5, मिशन कंपाउंड में 1, रामदयाल मोहल्ला में 2 और पलसानिया रोड पर मिला 1 संक्रमित मिलने से संक्रमितों की संख्या 134 हो गई है.
कपूर ने बताया कि शुक्रवार को विद्युत विभाग से संबंधित दुदू निवासी श्रमिकों का भी कोरोना टेस्ट किए जाने पर 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उक्त सभी फिलहाल दुदू में ही है. क्षेत्र में एक्टिव केस 81 हैं, जिनमें 76 होम आसोलेटेड और 5 अजमेर अस्पताल में उपचाररत हैं. अभी तक 4983 सैम्पल में से 4979 रिपोर्ट मिल गई है और 4 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है.