नसीराबाद (अजमेर). जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में 3 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल आंकड़ा 116 पर पहुंच चुका है. छावनी परिषद ई.ओ अरविंद नेमा ने संक्रमित क्षेत्रों की जानकारी मिलते ही तत्काल परिषद के फायर ब्रिगेड कार्मिकों व सफाई कार्मिकों के माध्यम से वहां पर सैनिटाइजर का छिडकाव करवाया.
नसीराबाद में ३ नए कोरोना मामले की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 116 कस्बे के फुलागंज में एक दंपती सहित दुधिया मोहल्ले में 3 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद क्षेत्र के लोगों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है. हालांकि उपखंड व पुलिस प्रशासन की ओर से मामले में गंभीरता बरती जा रही है. जिसके बाद भी होम आइसोलेशन के निर्देश के बावजूद लोग बाहर घूम रहे हैं. इनकी निरंतर मॉनिटरिंग नहीं करने पर कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.
दूसरी ओर पुलिस प्रशासन दावा कर रही है, कि वह लगातार घरों के बाहर दौरा कर रही है और वेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है. जिसके बावजूद कोई ठोस परिणाम नहीं मिलने से क्षेत्र के ग्राणीण काफी आक्रोशित हैं. जानकारी के मुताबिक कस्बे के लोगों का कहना है कि शुगर से लेकर ब्लड प्रेशर सहित अन्य मरीजों को उपचार के लिए जेएलएन हॉस्पिटल ले जाने पर उन्हें बेवजह कोरोना जांच के लिए संबधित वार्ड में भेज दिया जाता है.
पढ़ें:भरतपुर के RBM जिला अस्पताल में अब कैंसर मरीजों की हो सकेगी कीमोथेरेपी
कस्बे के कोटा रोड स्थित राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉ. विनय कपूर ने बताया कि कस्बे में 3 नए संक्रमित मिले हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 116 हो पहुंच गई है. कपूर ने बताया कि अभी जिले में 69 एक्टिव केस हैं. जिनमें 65 लोग होम आइसोलेट हैं और 4 कोरोना संक्रमितों का अजमेर अस्पताल में उपचार जारी है. जिले में अभी तक 4,858 लोगों का सैंपल लिया जा चुका है, जिसमें से 4,733 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है. साथ ही 125 सैंपल जांच आनी शेष है.