राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नसीराबाद में CORONA के 10 नए मामले आए सामने, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 96

प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में गुरुवार को अजमेर के नसीराबाद में कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद क्षेत्र में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है.

corona postive found in nasirabad, नसीराबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव
नसीराबाद में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 6, 2020, 8:18 PM IST

नसीराबाद (अजमेर).कस्बे में कोरोना का विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है.

राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि सिन्धी मोहल्ला में 5, तेली कुम्हार में 1, बिहारी जी रोड 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी 1, शोभाराम मोहल्ला में 1 और दुधिया मोहल्ला में 1 संक्रमित मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो गई हैं. गुरुवार को उक्त 10 संक्रमितों में से 1 संक्रमित अजमेर में उपचाररत है, वहीं शेष 9 को होम आइसोलेट किया गया है.

गौरतलब है कि 18 जुलाई के बाद 41 संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण कुछ संक्रमितों के परिजन बाजार में घूमकर कारोबार कर रहे है, जिसके कारण कस्बे वासियों में भारी रोष व्याप्त है.

पढ़ेःराजसमंद में कोरोना के 9 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 682

बता दें कि इन-दिनों कोरोना का संक्रमण बड़े ही तेजी से प्रदेश में फैल रहा है. जिसको लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार अलर्ट मोड पर है. पुलिस-प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए तरह-तरह के अभियान भी चला रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details