नसीराबाद (अजमेर).कस्बे में कोरोना का विस्फोट थमने का नाम नहीं ले रहा है. क्षेत्र में गुरुवार को कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद नसीराबाद में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 96 पर पहुंच गया है.
राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर ने बताया कि सिन्धी मोहल्ला में 5, तेली कुम्हार में 1, बिहारी जी रोड 1, हाउसिंग बोर्ड कालोनी 1, शोभाराम मोहल्ला में 1 और दुधिया मोहल्ला में 1 संक्रमित मिलने से संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो गई हैं. गुरुवार को उक्त 10 संक्रमितों में से 1 संक्रमित अजमेर में उपचाररत है, वहीं शेष 9 को होम आइसोलेट किया गया है.