जयपुर.आईपीएल का 48वां मुकाबला एकतरफा रहा. राजस्थान रॉयल्स को उसी के घर में गुजरात टाइटंस ने हार का मुंह दिखा दिया. पहले राजस्थान रॉयल्स को 13 गेंद बाकी रहते 118 रन पर ऑल आउट कर दिया. इसके बाद 14वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर तय लक्ष्य को प्राप्त करते हुए मुकाबले में 9 विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने अंक तालिका में पहले पायदान पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है, जबकि राजस्थान अभी भी 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है.
एसएमएस स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के सामने घुटने टेक दिए. 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने भले ही जीत दर्ज की हो, लेकिन गुजरात टाइटंस ने वापसी करते हुए राजस्थान को उसी की जमीन पर करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाई. टीम लगातार थोड़े-थोड़े रनों के अंतराल पर अपने विकेट गंवाती चली गई.
पढ़ें. jaipur IPL 2023: बटलर ने की यशस्वी जयसवाल की तारीफ, बोले-बहुत महत्वपूर्ण चरण में है टूर्नामेंट
यशस्वी जायसवाल और जॉस बटलर की ओपनिंग जोड़ी ने टीम के खाते में महज 11 रन ही जोड़े थे कि दूसरे ओवर में बटलर 8 रन बनाकर हार्दिक पांड्या के शिकार बन गए. इसके बाद क्रीज पर आए कप्तान संजू सैमसन ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े जायसवाल 1 रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए. अच्छी फॉर्म में चल रहे जायसवाल महज 14 रन बनाकर आउट हुए. पारी में कुछ रन और जुड़े ही थे कि संजू सैमसन भी 30 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. इसके बाद तू चल मैं आया की स्थिति बनी.
ये रहा टीम का स्कोरकार्ड :अश्विन 2 रन, पराग 4 रन, पेड्डिकल 12 रन, जुरेल 9 रन, हैटमायर 7 रन, बोल्ट 15 रन, जम्पा 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे और टीम महज 118 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. इसी सीजन में ये पहला मौका है, जब राजस्थान रॉयल्स ऑल आउट हुई हो. गुजरात के लिए सबसे बेहतरीन बॉलिंग राशिद खान ने की. उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर तीन अहम विकेट झटके.
पढ़ें. IPL 2023 : मुकाबले से पहले राजस्थान खेल विभाग के कर्मचारियों ने जलाए पास, दूसरी तरफ मैच को लेकर दर्शकों में दिखा उत्साह
गुजरात टाइटंस की अच्छी शुरुआत : 119 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने मैच में कोई गलती नहीं की. ओपनिंग करने उतरे रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी. हालांकि स्कोरबोर्ड पर 71 रन जोड़ने के बाद शुभमन गिल युजवेंद्र चहल का शिकार हुए, लेकिन इसके बाद टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया. हार्दिक पांड्या ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 15 गेंदों में 39 रन और साहा ने 34 गेंदों में 41 रन बनाकर 13.5 ओवर में की टीम को जीत दिला दी. मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
राजस्थान रॉयल्स को होम ग्राउंड पर करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम के समर्थक मायूस होकर स्टेडियम से निकले. मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सपोर्ट करने के लिए राजस्थान ही नहीं बल्कि केरल से भी समर्थक पहुंचे थे. इसी मुकाबले में एक क्रिकेट फैन मौलाना शाहिद जाफरी 17 किलो चांदी के गहने पहनकर पहुंचा था, जो दर्शकों के बीच में चर्चा का विषय भी रहा.