राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / jagte-raho

राजधानी में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाला मनचला अरेस्ट - छात्रा से छेड़छाड़

राजधानी में अब मनचलों की खैर नहीं है. क्योंकि पुलिस अब बच्चियों से छेड़खानी करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. एक छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले मनचले युवक को पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पकड़ा है.

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2019, 5:23 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा से छेड़खानी करने वाले मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मनचला बाइक पर सवाल था और छात्रा को आते देख उससे छेड़छाड़ की थी.

पूरा मामला जयपुर के विद्याधर नगर थाना इलाके का है. जहां ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा से मनचले राजेश ने हरकत की. जिसकी जानकारी छात्रा के अपने पिता को दी. पिता ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी राजेश ने अपना जुर्म भी कबूल किया है.

छात्रा से छेड़छाड़ करने वाला मनचला गिरफ्तार

आपको बता दें कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला था. तो फुटेज में सामने आया कि एक युवक बाइक पर वहां से जाता हुआ दिखाई दिया. बाइक नंबर के आधार पर पुलिस के हाथ आरोपी के गर्दन तक पहुंचे और उसे गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details