बांसवाड़ा. जिले में एक महिला के साथ दरिंदगी करने का मामला सामने आया है. एक शख्स ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी के साथ दरिंदगी की सारी हदों को पार कर दिया. दरअसल महिला अपने पति से तंग आकर अपने पिता के घर उकाला गांव मध्यप्रदेश चली गई थी. जिसके बाद पति ठीक से रखने का आश्वासन देकर वापस ले आया. वहीं घर आकर आरोपी ने पत्नी को निर्वस्त्र कर उलटा लटकाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर अमानवीय व्यवहार किया.
ससुराल में महिला से दरिंदगी, पति सहित 8 आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan
बांसवाड़ा में पत्नी को अपने घर ले जाकर मित्रों सहित उसके साथ दरिंदगी से पेश आने के मामले में पाटन थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति सहित सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है.
महिला से दरिंदगी के आरोप में 8 आरोपी गिरफ्तार
वहीं 9 अप्रैल को उसके पिता की रिपोर्ट पर पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया. एसडीएम के आदेश पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के बाद आरोपी पति समेत उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी रूपलाल पटेल के अनुसार सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.