राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा-किसानों को लेकर भ्रम फैला रहे हैं कुछ लोग - Udaipur News

युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) उदयपुर के गोगुंदा में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों का आय दोगुना करने का कार्य कर रही है. लोग भ्रम फैला रहे हैं.

Tejasvi Surya, Udaipur News
तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर आरोप

By

Published : Aug 15, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Aug 15, 2021, 3:15 PM IST

उदयपुर. युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उदयपुर के गोगुंदा में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान युवा मोर्चा द्वारा आयोजित साइकिल रैली में सूर्या ने साइकिल चलाकर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया. इसके बाद वे प्रताप गौरव केंद्र पहुंचे, जहां महाराणा प्रताप को नमन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार किसानों की आय को दोगुना करने का कार्य कर रही है. ऐसे में जो किसानों के हितों के विरोधी हैं, वे लोग भ्रम फैला कर देश भर में झूठी बात प्रसारित करने का काम कर रहे हैं लेकिन देश के असली किसानों को प्रधानमंत्री मोदी पर पूर्ण विश्वास है.

तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर आरोप

यह भी पढ़ें.मेवाड़ में सूर्या : चित्तौड़गढ़ के बाद उदयपुर पहुंचे तेजस्वी सूर्या...स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ाएंगे मोर्चा कार्यकर्ताओं का हौसला

सूर्या ने कहा कि देश बहुत सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ रहा है. इस दौरान गोगुंदा में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एक दिलचस्प वाकया नजर आया. जब महाराणा प्रताप की राजतिलक स्थली पर ध्वजारोहण करने तेजस्वी पहुंचे मगर बार-बार रस्सी खींचने पर भी ध्वज नहीं खुला, जिसे लेकर सूर्या नाराज नजर आए.

उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा है. सूर्या ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे मेवाड़ में आने का सौभाग्य मिला. यह त्याग, तपस्या और बलिदान की धरती है. वहीं, कार्यकर्ताओं की ओर से किए गए स्वागत से सूर्या गदगद नजर आए.

उन्होंने कहा कि मैं कई राज्यों का प्रवास कर चुका हूं, लेकिन ऐसा कार्यकर्ताओं का जोश अभी तक नहीं दिखाई दिया. सूर्या ने कहा कि पूरे देश में आजादी के अमृत महोत्सव पर नई ऊर्जा के साथ देश के प्रति श्रद्धा और विश्वास को लेकर काम करने का जो संकल्प युवा मोर्चा के कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या पहुंचे चित्तौड़गढ़...फ़ोटो के चक्कर में कोरोना की गाइड लाइन भूले कार्यकर्ता

बता दें कि उदयपुर में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता 75 किलोमीटर की साइकल रैली निकाले. ऐसे में देश भर में युवा मोर्चा की तरफ से 75 स्थानों पर 75 किलोमीटर की साइकिल रैली एवं मैराथन यात्रा निकालने का कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे.

कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने पर शनिवार को तेजस्वी सूर्या ने इस पूरे मामले पर भी बयान दिया. तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी ने दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की के परिवार की तस्वीरें सार्वजनिक कर दंडनीय अपराध किया है. ऐसे में ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के तहत उनके अकाउंट को ब्लॉक किया है. इसके बावजूद उस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति की जा रही है.

Last Updated : Aug 15, 2021, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details