राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना - Section 144 Imposed in Udaipur

राजस्थान के उदयपुर में दिनदहाड़े (Murder in Udaipur) युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली थी. उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है और कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आनन-फानन में जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी मनोज चौधरी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानों को बंद कर दिया.

Murder in Udaipur
उदयपुर शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या

By

Published : Jun 28, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 9:02 AM IST

उदयपुर. शहर के धान मंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. शहर के बीचोंबीच मालदास स्ट्रीट इलाके की घटना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक ने बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट डाली थी. हत्या के बाद बड़ी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे और (Anger Among Udaipur Businessmen) कड़ा आक्रोश जताया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. सुरक्षा के मद्देनजर उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है. वहीं, इस मामले में दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. जोधपुर में मुख्ममंत्री गहलोत ने कहा कि उदयपुर के दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

केंद्र ने एनआईए की टीम भेजी: केंद्र सरकार उदयपुर में एक दर्जी की नृशंस हत्या को आतंकवादी हमला मान रही है और मंगलवार रात आतंकवाद निरोधी जांच एजेंसी एनआईए की एक टीम वहां भेजी गई. एक अधिकारी ने नाम नहीं उजागर करने की शर्त पर कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी आतंकी हमले की तरह लग रहा है. दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम को उदयपुर भेजा गया है. आतंकवाद विरोधी कानून गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम कानून के तहत मामला दर्ज होने के बाद इसे जांच के लिए एनआईए को सौंपा जा सकता है. उदयपुर के लिए एनआईए की 7 से 10 सदस्यीय टीम रवाना हुई है. टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल है. एनआईए की टीम बुधवार सुबह उदयपुर पहुंच कर वारदात स्थल का मुआयना करेगी. साथ ही गिरफ्तार किए गए दोनों हत्यारों से भी एनआईए टीम पूछताछ करेगी. आरोपियों ने वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी नाम लिया है. ऐसे में इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.

सीएम गहलोत ने की गिरफ्तारी की पुष्टि, सुनिए...

लगातार मिल रही थी धमकियां : उदयपुर के धान मंडी इलाके में एक दुकान में घुसकर सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े (Youth Murdered in Udaipur City) धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट की थी. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.

कुछ दिन पहले ही युवक ने थाने में परिवाद देकर समुदाय विशेष के लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी. इस हादसे के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने एसपी मनोज चौधरी को फोन कर पूरे मामले की जानकारी ली. इस घटना को लेकर आक्रोशित व्यापारियों ने अपने दुकानों को बंद कर दिया है. घटना का एक लाइव वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें युवक निर्मम तरीके से टेलर की हत्या करते हुए नजर आ रहे हैं.

एडीजी, लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने क्या कहा...

फिलहाल, भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है. कलेक्टर और एसपी मौके पर लोगों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आक्रोशित लोग लगातार अपनी मांगों और आरोपियों को पकड़ने को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. उदयपुर एसपी मनोज चौधरी ने बताया कि घटना की जैसे ही सूचना मिली पुलिस जाब्ता लगा दिया गया था. उन्होंने कहा कि निर्मम हत्या हुई है, आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में बाजार बंद कराकर इस घटना को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है.

पढ़ें :Suicide Case in Barmer : प्रेम-प्रसंग में नाबालिग लड़के और लड़की ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

सीएम गहलोत ने की भर्त्सना, अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की कही बात, शांति की अपील : उदयपुर में हुई जघन्य हत्या की घटना की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भर्त्सना की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी और पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी. गहलोत ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने के साथ ही घटना का वीडियो शेयर ना करने की अपील की है.

सीएम गहलोत ने क्या कहा...

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले में मंगलवार शाम ट्वीट कर यह बात कही. गहलोत ने कहा कि ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी. उन्होंने मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें. वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा. बता दें कि उदयपुर में बीच बाजार मालदास स्ट्रीट इलाके में एक युवक की धारदार हथियारों से निर्मम हत्या कर दी गई. जिस व्यक्ति की हत्या की गई वह पेशे से दर्जी था और हत्या के बाद आरोपियों ने उसका वीडियो भी वायरल किया. जिसके बाद से ही उदयपुर में तनाव की स्थिति है.

उदयपुर में जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को जोधपुर में कहा कि यह घटना कल्पना से परे है, कोई सोच भी नहीं सकता कि ऐसा भी हो सकता है. कोई ऐसा कैसे कर सकता है. मैं समझ सकता हूं कि इस घटना से लोगों के मन में कितना आक्रोश है. हम दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. पुलिस अपना काम कर रही है. प्रदेश में समन्वय बना रहे, इसके प्रयास भी कर रहे हैं.

कटारिया ने क्या कहा...

पढ़ें :Murder in Udaipur : उदयपुर बर्बरता पर बोले राहुल गांधी-हैवानियत से आतंक फैलाने वालों को मिले तुरंत सजा, बीजेपी नेताओं ने उठाए ये सवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं लगातार कह रहा हूं कि देश में जो माहौल बना है, जो तनाव हो रहा है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से अपील करनी चाहिए. उसका ज्यादा प्रभाव पड़ेगा. गहलोत ने कहा कि हालात ऐसे बन गए हैं कि जिस जगह पर जिसकी आबादी कम है, चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम हो, वह सब चिंतित हैं. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी बनती है कि शांतिपूर्ण हालात बनें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने गुलाबचंद कटारिया से बात की है. सीएमओ लगातार उनके संपर्क में है. हमारा प्रयास शांति-व्यवस्था कायम करने का है.

उदयपुर शहर का बाजार बंद : हत्या के बाद उदयपुर शहर का बाजार बंद कर दिया गया है. अलग-अलग संगठनों के बड़ी संख्या में लोग हाथीपोल चौराहा पर एकत्रित हुए. वे घटना स्थल पर जाना चाहते हैं. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस का जाब्ता तैनात है. एसपी खुद मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. वहीं, अगले 24 घंटे के लिए इंटनेट सेवा बंद कर दी गई है.

उदयपुर शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, सुनिए एसपी ने क्या कहा...

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवासिंह घुमरिया ने क्या कहा : उदयपुर में दुकानदार की हत्या के मामले को लेकर जयपुर पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने प्रदेशवासियों से संयम बरतने की अपील की है. घटना के बाद उदयपुर में तनाव की स्थिति बनी हुई है. उदयपुर जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. जयपुर से एडीजी जंगा श्रीनिवास राव और दिनेश एमएन को उदयपुर रवाना किया गया है. इसके साथ ही आरएसी की टुकड़ियों को भी उदयपुर भेजा गया है. वहीं, 600 पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता मौके पर तैनात किया गया है. हालात की स्थिति को देखते हुए कृषि भी लगाया जा सकता है.

उदयपुर में हत्या के बाद प्रदेश में पुलिस मुख्यालय की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में हालात सामान्य रखने के प्रयास किए जा रहे हैं. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने आदेश जारी किए हैं. उदयपुर में दो एडीजी, एक डीआईजी और एक एसपी को भेजा गया है. इसके साथ ही करीब 30 आरपीएस अधिकारियों को भी उदयपुर भेजा गया है. वहीं, पुलिस मुख्यालय की ओर से आमजन से अपील की यही गई है कि हत्याकांड के वीडियो को वायरल नहीं करें. वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस प्रशासन ने प्रदेश भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

कलेक्टर-एसपी ने क्या कहा...

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि अपराध के पीछे की पूरी वजह अपराधी को गिरफ्तार करने के बाद खुलासा होता है. उदयपुर में बहुत ही निंदनीय घटना हुई है. घटना के बाद पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट है. दो एडिशनल डीजी उदयपुर के लिए रवाना किए गए हैं. इसके अलावा एक डीआईजी और एक एसपी को अतिरिक्त भेजा गया है. करीब 600 पुलिस फोर्स के जवान भेजे गए हैं. घटना बहुत ही शर्मनाक है. उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसे नहीं देखें तो बेहतर है. वीडियो को देखकर कोई भी उत्तेजित नहीं हो, किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें :Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद...30 दिन के लिए धारा 144 लागू

क्यों हुई हत्या ? : जानकारी में सामने आया कि 10 दिन पहले भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. इसके बाद कन्हैया लाल को अलग-अलग धमकियां मिल रही थीं. इसकी नामजद शिकायत उसने पुलिस को भी दी थी, लेकिन मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान पर काम करने के दौरान दो युवक आए, जहां कपड़े का नाप देने के दौरान उसकी गला काट निर्मम हत्या कर दी. इस दौरान मृतक पर ताबड़तोड़ आरोपियों ने हमला किया. घटना के बाद आरोपियों ने उसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, जिसमें युवक दो अलग-अलग वीडियो में हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं. घटना के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

उदयपुर के रहने वाले हैं दोनों आरोपी :दोनों आरोपी गोस मोहम्मद पुत्र रफीक मोहम्मद और रियाज पुत्र अब्दुल जब्बार उदयपुर के रहने वाले हैं. ये बात भी सामने आ रही है कि कन्हैया लाल साहू ने सोशल मीडिया पर नूपुर के समर्थन में पोस्ट डाली थी, जिसे लेकर समाज विशेष के लोगों ने परिवाद दिया था. उसके बाद पुलिस ने कन्हैया लाल को गिरफ्तार भी किया थ. बाद में समझाइश हो गई थी, उसके बाद भी टेलर मास्टर को धमकियां मिल रही थीं. वहीं, मंगलवार दोपहर में उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक बड़ी मशक्कत के बाद NH8 पर टोगी गांव में पीछा कर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा. वहीं, भीम DYSP राजेन्द्र सिंह व भीम थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को लेकर उदयपुर के लिए रवाना होने की सूचना भी सामने आई है.

उदयपुर शहर में दिनदहाड़े युवक की हत्या, वायरल वीडियो...

CM योगी की तरह ऐसे मामलों में शामिल लोगों को सरकार करे नेस्तनाबूद : उदयपुर में युवक की हुई निर्मम हत्या मामले में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पुलिस और सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद कटारिया जयपुर से उदयपुर के लिए रवाना हो गए. इस बीच ईटीवी से खास बातचीत में कटारिया ने कहा कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की तरह ही इस प्रकार के मामलों में लिप्त लोगों को नेस्तनाबूद करने का काम प्रदेश सरकार को करना चाहिए.

कटारिया तो नहीं अब अगला टारगेट : उदयपुर में हुई इस घटना के बाद अब अगला टारगेट नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया भी माने जा रहे हैं. वो इसलिए क्योंकि हत्यारों ने इस घटना के बाद जो वीडियो और बयान जारी किया उसमें उदयपुर के सेक्टर 11 का भी जिक्र किया. सेक्टर 11 में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया निवास करते हैं. हालांकि, कटारिया से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे भी उसी क्षेत्र में निवास करते हैं, जिसको लेकर हत्यारों ने धमकी दी है. लेकिन वह उदयपुर के जनप्रतिनिधि हैं, इसलिए उदयपुर जा रहे हैं और वहां के लोगों के लिए जितना बन पड़ेगा वो करेंगे. कटारिया ने कहा कि बाकी जो ईश्वर को मंजूर होगा वही होगा.

घटना के 5 मिनट बाद मुझे मिली जानकारी, लेकिन पुलिस को नहीं : ईटीवी से बातचीत के दौरान नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए. कटारिया ने कहा कि घटना के 5 मिनट बाद ही उन्हें फोन पर इसकी जानकारी मिल गई थी, लेकिन जब डेढ़ घंटे बाद उन्होंने उदयपुर के पुलिस अधीक्षक को फोन किया तो उन्होंने कहा कि कुछ मिनट पहले ही उन्हें जानकारी मिली है. कटारिया ने यह भी कहा कि 17 जून से अपराधी इस घटना को अंजाम देने में लगे है, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.

नूपुर शर्मा के समर्थकों को धमकाने के लिए की यह घटना : नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का कहना है कि इस घटना के पीछे बड़ा कारण मृतक द्वारा नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली गई कोई पोस्ट ही है. कटारिया ने कहा कि इस प्रकार की घटनाक्रम करने वाले नूपुर शर्मा के समर्थकों की हत्या और उसकी धमकी के मकसद से ऐसा कर रहे हैं.

8 घंटे के बाद शव मोर्चरी में रखवाया : उदयपुर में घटना के 8 घंटे के बाद शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी शिफ्ट करवाया गया. लंबी वर्ता के बाद शव उठाने पर सहमति बनी. प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच हुई वार्ता के बाद 31 लाख रुपए मुआवजा पर सहमति बनी. साथ ही मृतक के दो आश्रितों को संविदा पर नौकरी की घोषणा की गई है.

ASI को किया निलंबितःवहीं, इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए धान मंडी थाने के ASI भंवर लाल को निलंबित कर दिया है. वहीं, रात में भी मौके पर प्रशासन के आलाअधिकारी मौजूद रहे.

50 किमी पीछा कर किया गिरफ्तार- पुलिस उदयपुर में हत्या कर फरार हुए दोनों आरोपी को भीम थाना क्षेत्र टोगी के पास लगभग 50 किलोमीटर पीछा करके गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी उदयपुर में कन्हैया लाल की धारदार हथियार से हत्या करने के बाद बाइक से उदयपुर से फरार हो गए थे. राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए विभिन्न थानों क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई और विशेष टीमों का गठन किया गया. शाम को सूचना मिली थी आरोपी देवगढ़ थाना क्षेत्र होकर भीलवाड़ा आसींद की ओर जाने वाले हैं. इस पर थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया.

एक टीम को करेड़ा मार्ग ,एक टीम को राष्ट्रीय राजमार्ग 8 भीम की ओर, एक टीम को देवगढ़ भीम वाया ताल लसानी मार्ग पर भेजा गया. सूचना मिली कि दोनो आरोपी ताल लसानी मार्ग से भीम की ओर जा रहे हैं. इस थाना प्रभारी शैतान सिंह पुलिस जाप्ता के साथ रवाना हुए. पुलिस टीम लगातार दोनों आरोपियों का पीछा करती रही. आरोपी ताल चालीस मिल चौराहा होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर भीम डाक बंगले के सामने नाकाबंदी तोड़कर कस्बे में घुसे. तेज रफ्तार बाइक सवार आरोपी कस्बे से होकर भाग निकले. बदनौर चौराहा होते हुए कॉलेज के सामने हाईवे पर होकर अजमेर की तरफ भागने लगे. भीम देवगढ़ पुलिस पीछा करते हुए जस्सा खेड़ा के पहले आडावाला मोड़ में दोनों आरोपियों को दबोच लिया.

Last Updated : Jun 29, 2022, 9:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details