राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: पति को लात घुसों से पीटती हुई पत्नी का वीडियो वायरल - udaipur news

उदयपुर समेत पूरे प्रदेश में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अपने पति को लात घुसा से मारते दिखाई दे रही है. बता दें कि यह वीडियो उदयपुर का है जहां एक महिला अपने पति को अभद्र भाषा का प्रयोग कर लात घुस उसे पीट रही है.

udaipur video viral, wife beating husband

By

Published : Aug 11, 2019, 2:49 PM IST

उदयपुर. शहर में शनिवार देर रात रात शहर के मुख्य बाजार में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. सरेआम एक महिला ने राह चलते एक पुरुष के साथ गाली-गलौच करते हुए उसकी धुनाई करना शुरू कर दी. लोग इस सारे मामले को समझ पाते तब तक महिला ने पुरुष के कपड़े खींचकर फाड़ डाले लातों घुसो के साथ महिला ने कई चाटे पुरुष के जड़ दिए. मौके पर मौजूद लोगों ने जब बीच बचाव करने का प्रयास किया तो उनको भी महिला के गुस्से का सामना करना पड़ा.

हंगामे की सूचना पर दो पुलिस कर्मी भी पहुंचे ओर जैसे तैसे करके पुरुष को महिला से बचा कर उसे मौके से रवाना किया दरअसल इस हाई वोल्टेज ड्रामे का कारण यह रहा कि गुस्साई महिला जिस पुरुष की धुनाई कर रही थी वह उसका पति था, ओर इन दोनों के बीच आपसी झगड़े का विवाद पिछले 2 साल से न्यायालय में लंबित है.

उदयपुर: पति को लात घुसों से पीटती हुई पत्नी का वीडियो वायरल

पढ़े- बाड़मेरः अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पाक ने थार एक्सप्रेस को रद्द करने का किया ऐलान

अपने पति की धुनाई करते हुए महिला ने आरोप लगाए की उसका ससुर ओर जेठ पुलिस विभाग में कार्यरत है, जिसके कारण पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रहीं, ओर अब वो बेबस हो गयी है इसी वजह से नाराज महिला ने जब अचानक अपने पति को रास्ते मे देखा तो गुस्से में उस पर लात घूंसों की बरसात कर दी. बता दें अब इस पूरी घटना के बाद सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने पति को लात घुसा से मारती दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details