उदयपुर. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने मंगलवार को प्रबंध अध्ययन संकाय एवं फार्मेसी विभाग का दौरा किया. इस दौरान नवनियुक्त कुलपति ने जहां अच्छा काम करने वाले प्रोफेसर के कार्यों की सराहना की तो साथ ही बी फार्मा में सीट बढ़ाने और एम फार्मा कोर्स शुरू करने की भी बात कही.
अमेरिका सिंह ने एफएमएस के व्यावसायिक संस्थान के रूप में उत्तम प्रबंधन पर संकाय सदस्यों के कार्यों की सराहना की. साथ ही पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों एवं शोध पत्रिकाओं का अवलोकन करते हुए इसमें और अधिक सुधार की बात कही. कुलपति ने संकाय निदेशक एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हनुमान प्रसाद को एमबीए (एक्जीक्यूटिव) सांयकालीन पाठ्यक्रम पुनः प्रारंभ करने का सुझाव दिया.
पढ़ें:झुंझुनू: शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति ने किया उग्र आंदोलन का आह्वान
इसके साथ ही उन्होंने संस्थान को एनबीए से अधिमान्यता, इंडस्ट्री अकादमियां, लिंकेज और उच्च श्रेणी के प्रबंध संस्थानों से एमओयू करने की तैयारी करने की भी बात कही. इस दौरान कुलपति सिंह ने प्रबंध संकाय के विद्यार्थी अनुपात को ध्यान रखते हुए संकाय में रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के आदेश दिए.
कुलपति बनने के बाद प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने मंगलवार को पहली बार फार्मेसी विभाग का निरीक्षण किया. इस दौरान कुलपति ने फार्मेसी विभाग के दौरे में सभी स्टाफ सदस्यों से चर्चा के दौरान विभाग के कार्यकलापों की सराहना की और विभाग में बी फार्मा की सीटें बढ़ाने एवं एम फार्मा कोर्स आरम्भ करने पर जोर दिया.