उदयपुर. लेक सिटी में बुधवार को अनोखा नजारा देखने को मिला, जब उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने अपना पद कुछ वक्त के लिए एक नन्हीं बालिका को सौंप दिया.
उदयपुर पुलिस अधीक्षक पद पर उर्वशी चौहान हुई तैनात इस दौरान यह नन्ही बालिका पुलिस अधिकारियों से शहर की पुलिस व्यवस्था पर जानकारी लेती नजर आई साथ ही पुलिस को हिदायत भी दे कर पुलिस व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कहती दिखाई दी. बता दें कि मौका था अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस का और समाज में पुलिस के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए उदयपुर पुलिस ने इस अनूठे कदम को उठाया. जिसमें शहर के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 12 की छात्रा उर्वशी चौहान को उदयपुर एसपी के पद से नवाजा गया. इस दौरान एसपी की कुर्सी पर बैठ उर्वशी भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थी.
पढ़ेंःभीलवाड़ा: सरकारी कार्यालयों में हेलमेट और सीट बेल्ट के बिना नहीं मिल सकेगा प्रवेश, कलेक्टर के आदेश पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद
वहीं इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उर्वशी ने कहा कि आज समाज में पुलिस की छवि काफी अलग है, लेकिन पुलिस जनता की सेवा के लिए है और इसी बात को अब में सभी को बताऊंगी उर्वशी ने कहा कि भविष्य में मैं भी पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहती हूं. वहीं इस दौरान उदयपुर के पुलिस अधीक्षक कैलाश विश्नोई ने भी स्टूडेंट्स को लेकर पुलिस द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी, साथी सभी से खुलकर अपनी समस्याओं को पुलिस को अवगत कराने की अपील भी करते नजर आए. विश्नोई ने कहा कि पुलिस द्वारा आप लोगों की मदद के लिए टोल फ्री नंबर के साथ ही सीएलजी और थाने बार मॉनिटरिंग की जाती है. ऐसे में सभी अपनी वाजिब समस्या को पुलिस तक पहुंचा सकता है और पुलिस उसका जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास करेगी.