राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज परेशान...उदयपुर में इमरजेंसी में डॉक्टरों से मिलने के लिए लेनी पड़ रही पुलिस परमिशन

उदयपुर में मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सोमवार को देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल के चलते उदयपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में हाल बेहाल हैं. हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि मरीजों को डॉक्टर से मिलने से पहले पुलिस की परमिशन लेनी पड़ रही हैं.

उदयपुर में मरीजों के हाल बेहाल

By

Published : Jun 17, 2019, 1:46 PM IST

उदयपुर. पश्चिम बंगाल से शुरू हुई जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल अब देशभर में फैल चुकी है जिसका असर राजस्थान के भी कई हिस्सों में मिला. कोलकाता में स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में सोमवार को देशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल किया हैं.

कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई हिंसा के विरोध में सोमवार को महाराणा भुपाल गवर्नमेंट हॉस्पिटल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने हड़ताल की आरएनटी में रेजिडेंट डॉक्टर जहां सोमवार सुबह 8 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 8 बजे तक हड़ताल पर रहेंगे. वही जो अन्य स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं, उन्होंने भी 2 घंटे तक 11 बजे तक हड़ताल की हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा हैं.

डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर मरीज परेशान

हॉस्पिटल की ओपीडी में लंबी लाइन लगी रही हैं हालांकि इमरजेंसी सेवाओं के लिए डॉक्टर उपलब्ध हैं मगर फिर भी हड़ताल के चलते लोगों को दिक्कतें आ रही हैं. एम बी अस्पताल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है, ऐसे में संभाग के छह अलग-अलग जिलों से यहां आये हुए मरीज सुबह 6 बजे से बैठे हुये हैं. 11 बजे बाद कुछ विशेषज्ञ डॉक्टर के आने के बाद सुविधाएं बहाल हुई. उदयपुर के अस्पताल में हालात यहां तक पहुंच गये कि लंबी कतारों में अपने डॉक्टर का इंतजार कर रहे मरीजों को अब डॉक्टर से मिलने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी पड़ रही हैं.

हालांकि डॉक्टरों के आने के बावजूद अस्पताल में मरीजों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, लंबी कतारों में परेशान हो रहे मरीजों को डॉक्टरों से मिलने के लिए अब पुलिस को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए मोर्चा संभालना पड़ल रहा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details