राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर : बकरियां चराने जंगल में गई दो बच्चियों की नाड़ी में डूबने से मौत...घरों में विलाप, गांव में कोहराम

उदयपुर के लसाड़िया इलाके में बकरियां चराने गई दो बच्चियों की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई. इस घटना के बाद गांव पिफला खुणा और आस-पास के इलाके में शोक की लहर छा गई.

नाड़ी में डूबने से दो बच्चियों की मौत
नाड़ी में डूबने से दो बच्चियों की मौत

By

Published : Jul 26, 2021, 10:19 PM IST

उदयपुर. जिले के लसाड़िया उपखंड की ग्राम पंचायत अग्गड़ के गांव पिफला खुणा में दिल दहलाने वाली घटना घट गई. सोमवार को बकरियां चराने गई दो बच्चियों की यहां पानी की नाड़ी में डूबने से मौत हो गई.

सूचना के बाद नाड़ी के आस-पास ग्रामीणों की भीड़ लग गई. स्थानीय ग्रामीणों ने ही बच्चियों को नाड़ी से निकाला. जानकारी के मुताबिक पिफला खुणा गांव निवासी संतोषी (11) औप लीला (7) बकरियां चराने के लिए जंगल गई थीं.

वहां नाड़ी में दोनों बच्चियां नहाने लगी. इस दौरान फिसलन और गहरे पानी में जाने के कारण दोनों पानी में डूब गईं. बच्चियों की डूबने की घटना के बाद गांव और आस-पास के इलाके में शोक की लहर छा गई.

पढ़ें- SOG की टीम ने दो विदेशी महिलाओं को दबोचा, मामला हैरान करने वाला है

सूचना पर हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र मीणा, कांस्टेबल भगवतीलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचे. आवश्यक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लसाड़िया ले जाया गया. शवों के पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिये गये हैं. घटना के बाद बच्चियों के परिवार में कोहराम मचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details