राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur road accident : हैंड ब्रेक लगाकर ट्रक की मरम्मत कर रहा था चालक..ढलान बन गई 'मौत' - उदयपुर में सड़क दुर्घटना

उदयपुर के गोगुंदा इलाके में ट्रक चालक का ब्रेक खराब हुआ तो ढलान में ही उसने हैंडब्रेक लगाकर ट्रक की मरम्मत शुरू कर दी. लेकिन ट्रक ढलान पर लुढ़क गया और चालक अपने ही ट्रक के नीचे आ गया. हादसे में उसकी दर्दनाक मौत (truck driver dies in udaipur) हो गई.

udaipur road accident
उदयपुर में सड़क दुर्घटना

By

Published : Jan 10, 2022, 3:48 PM IST

उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके में एक दर्दनाक हादसा (udaipur road accident) हो गया. गोगुंदा पिंडवाड़ा हाईवे पर उखलियात सुरंग के पास एक ट्रेलर चालक की लापरवाही खुद की जान पर ही भारी पड़ गई. हादसे में चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत (truck driver dies in udaipur) हो गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गोगुंदा की ओर से आ रहे ट्रेलर का ब्रेक अचानक खराब हो गया. ऐसे में चालकर प्रतापपुर यूपी निवासी अनिल मिश्रा ढलान में ट्रक का हैंड ब्रेक लगाकर ब्रेक सेट कर रहा था. ब्रेक सेट करते समय ट्रेलर लुढ़क गया और चालक अनिल ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. ट्रेलर लुढ़क कर डिवाइडर पर चढ़ गया.

पढ़ें- Farmer Robbed in bikaner : अनाज मंडी में बाइक सवार बदमाशों ने किसान से लूटे 2 लाख रुपये

गनीमत रही कि ट्रेलर के लुढ़कते समय गोगुंदा की ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा था. जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. सूचना मिलने के साथ ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. बेकरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को पुलिस ने दे दी है.परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details