उदयपुर. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत वन विभाग, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ और ग्रीन पीपल सोसायटी के तत्वावधान में उदयपुर बर्ड फेस्टिवल (Udaipur Bird Festival) का औपचारिक शुभारंभ शुक्रवार को सूचना केन्द्र में हुआ. शुक्रवार को अतिथियों ने बर्ड फेस्टिवल संबंधी पुस्तक विमोचन किया और फोटोग्राफी व डाक टिकट प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया.
फोटो प्रदर्शनी में वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर की ओर से लिए गए विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों के फोटो को सम्मिलित किया गया है. इन फोटो में प्रकृति के बीच पक्षियों की अटखेलियों का सजीव दर्शन पर्यावरणप्रेमियों को आकर्षित कर रहा है. इस प्रदर्शनी में उदयपुर की डाक टिकट संग्रहकर्त्ता और पक्षीविद् पुष्पा खमेसरा की ओर से भारत सहित विश्व के 333 से अधिक देशों की ओर से जारी किए गए 10 हजार से अधिक डाक टिकटों को प्रदर्शित किया गया है.